जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल

By pnc Mar 8, 2022




विशेष राज्य की मांग को लेकर प्रदर्शन  
पुलिस ने राज्यपाल भवन मार्च को रोका

राजधानी पटना में सोमवार को पूर्व सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने जाप कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल और लाठीचार्ज किया. जाप प्रमुख पप्पू यादव समेत कई नेताओं ने गिरफ्तारी भी दी. बिहार के लिए विशेष राज्य की मांग, राज्य की कानून व्यवस्था, बालू माफिया, महिलाओं की सुरक्षा समेत कई मुद्दों को लेकर पप्पू यादव के नेतृत्व में जाप कार्यकर्ताओं ने राजभवन मार्च निकाला. गांधी मैदान के पास जेपी गोलंबर पर जब पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकना चाहा तो वो उग्र हो उठे. स्थिति को नियंत्रत्रण करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन और लाठीचार्ज करना पड़ा.

जाप कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का प्रयोग करती पुलिस


कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज से गुस्साए पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जितनी पुलिस आज हमें रोकने के लिए लगाई गई थी, इतनी पुलिस अगर बालू माफियाओं और जमीन माफियाओं पर लगाई जाती, तो बिहार में अपराध पर लगाम लग जाता. हमारी शांतिपूर्ण कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज बिहार सरकार की बर्बर मानसिकता को दर्शाता है. जाप प्रमुख ने आगे कहा कि बालू माफिया जमीन माफियाओं को संरक्षण देने वाली बिहार सरकार के सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं हैं. पप्पू यादव ने कहा कि जाप का एक एक कार्यकर्ता कानून का पालन करता हूं. हमारे शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठीचार्ज कर राज्यपाल से मिलने नहीं दिया गया. यह अलोकतांत्रिक और गैरकानूनी है.

PNCDESK

By pnc

Related Post