उपेन्द्र कुशवाहा को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा

By pnc May 17, 2023 #Rljd #upendra kushwaha




आईबी रिपोर्ट के बाद केंद्र ने उठाया कदम

जेड श्रेणी की सुरक्षा के लिए कुल 33 सुरक्षा गार्ड तैनात

जेड सुरक्षा सिर्फ बिहार और दिल्ली में सुरक्षा मिलेगी

राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र ने जेड  कैटेगरी की सुरक्षा दी है. उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट मिलने के बाद आरएलजेडी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. गृह मंत्रालय ने खुफिया ब्यूरो द्वारा मिलने वाली खतरे की रिपोर्ट के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी है.अब आरएलजेडी प्रमुख को सीआरपीएफ कमांडो जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराएंगे.

उन्हें यह सुरक्षा बिहार और दिल्ली में सुरक्षा मिलेगी. उनकी जेड श्रेणी की सुरक्षा के लिए कुल 33 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे. उपेंद्र कुशवाहा को सशस्त्र बल सुरक्षा प्रदान की जाएगी. उनके घर पर 10 हथियारबंद स्टैटिक गार्ड, चौबीसों घंटे छह पीएसओ, तीन शिफ्ट में 12 सशस्त्र एस्कॉर्ट कमांडो, एक शिफ्ट में दो वॉचर्स और तीन ट्रेंड ड्राइवर चौबीसों घंटे मौजूद रहेंगे. जनता दल (यूनाइटेड) से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कई राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं.  हाल ही में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र सरकार ने मार्च में Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी थी. उन्होंने फरवरी में नीतीश कुमार की जद (यू) से नाता तोड़ लिया था.

PNCDESK

By pnc

Related Post