स्कूल संचालक से रंगदारी मांगने वाले तीन व्यक्ति गिरफ्तार




गिरफ्तार एक व्यक्ति दिल्ली में अपराध के मामले में वांटेड

दरभंगा के ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के संचालक से रंगदारी मांगने के मामले को सुलझा लेने का दावा

दरभंगा पुलिस ने प्रेस बयान जारी कर इस सिलसिले में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार करने की बात कही. सदर डीएसपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार लोगों में महेश कुमार, दीपक कुमार और गोपाल यादव शामिल हैं. दी गई जानकारी के मुताबिक 5 नवंबर को स्कूल की संचालक मधु चौधरी को मोबाइल फोन से एक लाख रुपए रंगदारी देने की मांग की गई. इसके बाद उसी दिन एक व्यक्ति ने स्कूल जाकर वहां के एक कर्मी को पत्र थमाया. पत्र में रंगदारी देने की धमकी थी. उसके बाद 18 नवंबर को फिर से फोन कर जल्द से जल्द रंगदारी देने की धमकी दी गई. साथ ही अंजाम भुगतने और गोली मार देने की बात कही गई. स्कूल संचालक ने पुलिस से शिकायत की. स्कूल के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए. पुलिस हरकत में आई और तफ्तीश में पता चला कि पत्र देने वाला तारालाही गांव का गोपाल यादव है. अनुसंधान तेज कर दरभंगा पुलिस ने गोपाल यादव सहित तीन अभियुक्त को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

पुलिस के अनुसार रंगदारी मांगने वाला गोपाल यादव ही है जबकि उसे दो मोबाइल सिम उपलब्ध कराने में महेश कुमार और दीपक कुमार का हाथ है. पूछ ताछ में पता चला कि गोपाल यादव ने दिल्ली की एक कंपनी के मैनेजर से भी पूर्व में रंगदारी मांगी थी. उस मामले में गोपाल फरार चल रहा है. पुलिस ने बताया कि गोपाल का बहनोई दिल्ली की उस कंपनी में कार्यरत था. उस मामले में गोपाल का बहनोई अभी दिल्ली में जेल में है.

दरभंगा, संवाददाता

By pnc

Related Post