रंगमंच की अभिनेत्री लीलावती पाण्डेय का आरा में निधन




पत्रकार ओपी पाण्डेय की मां का निधन

कई नाटक और कार्यशालाओं में लिया था भाग

हालिया नाटक चौपट नरेश मिसिंग में किया था अभिनय

अभिनव और एक्ट की थी संरक्षिका

दुनिया एक रंगमंच है और हम रंगमंच की कठपुतलियाँ…. सब की डोर ऊपर वाले के हाथ में हैं.. सब अपना किरदार निभा कर रंगमंच से परे हो जाते हैं…यहां तक कि कुछ इस तरह के बोल भी कर्णपटल से अवश्य टकराये होंगे ……जीवन की डोर बड़ी कमजोर… ना जाने कौन सा साथी छूट जाए…..आरा रंगमंच की महिला अभिनेत्री लीला पाण्डेय (पति जीतन पांडेय ) का रविवार को अहले सुबह निधन हो गया .इस सूचना के बाद रंगकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई . वे अपने पीछे तीन बेटों को छोड़ गई है, कलाकार बताते है कि उन्हें नाटक से जितना प्रेम था उतना ही कलाकारों से भी . उन्होंने ने मनोज सिंह निर्देशित नाटक का चौपट नरेश मिसिंग में अपने बड़े पुत्र ओपी पाण्डेय के साथ नाटक में काम किया था.

इस नाटक और लीलावती पांडेय के बारें में वरिष्ठ नाटक निर्देशक/अभिनेता चंद्रभूषण पाण्डेय ने बताया कि यूँ तो इस नाटक में बहुत से किरदार थे लेकिन मां बेटे की जोड़ी ओमप्रकाश पाण्डेय और लीलावती पाण्डेय ने बेजोड़ अभिनय किया था . इस पात्रों के प्रसंग में मैं बताना चाहता हूँ कि….नाटक में भी एक दृश्य में एक  माँ अपने कई दिनों से भूखे पुत्र को डांट फटकार कर भोजन करानें की जुग्गत में है.जो किसी भी पा अभिनेताओं – अभिनेत्रियों के लिए आत्मसात करनें का क्षण है. इस रिक्तता की भरपाई आरा रंगमंच को भविष्य में भी हो पाएगी अथवा नहीं यह कह पाना मुश्किल है. जब देश का रंगमंच भी कठिन दौर से गुजर रहा हो इस कुशल अभिनेत्री नें आरा रंगमंच के साथ इस संसार रुपी रंगमंच से भी विदा ले लिया. आपका बेजोड़ अभिनय किसी भी दर्शक के दृश्य पटल से विस्मृत हो पाने में अक्षम है.साथ ही आपको भूल पाना भी मुश्किल है..कलाकारों ने अश्रुपूरित नेत्रों से हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की  .उनका अंतिम संस्कार बक्सर में किया जाएगा.

PNCDESK

By pnc

Related Post