नगर निगम के दावे बरसात में फिर बह गए




दो घंटे की बारिश में पटना हुआ जलमग्न

जलजमाव से लोग हुए परेशान

दुकानों में भर गया पानी

पटना में मानसून की पहली जोरदार बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी. राजधानी का कोई भी मुहल्ला बाकी नहीं जहाँ पानी नहीं भरा हो.बरसात की वजह के कई इलाकों में जल जमाव हो गया. मुहल्ले के लोगों को इससे काफी परेशानी का सामने करना पड़ रह है .हर बार की तरह इस बार भी नगर निगम की तरफ से यह वादा किया गया था कि बरसात में पटना के लोगों को जल जमाव का सामने नहीं करना पड़ेगा, लेकिन निगम के सारे वादे बारिश के पानी में बह गए.

बारिश के बाद पटना के कई इलाकों जलमग्न हो गए हैं. कई लोगों को घरों में भी पानी घुस चुका है. करीब दो घंटे की बारिश के बाद एक बार फिर से ड्रेनेज सिस्टम फेल होता हुआ दिखाई दे रहा है.पटना के निचले इलाकों के अलावा रिहायशी इलाकों में भी जल जमाव की समस्या देखी जा रही है.

पटना के कदमकुआं इलाके में भी जलजमाव के हालत है . दो घंटे तक लगातार हुई बारिश की वजह से इन इलाकों में सड़कों पर घुटने भर तक पानी भर गया. सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और आम लोगों का इससे काफी परेशानी हो रही है.कदम कुआं क्षेत्र में आने वाले जगत नारायण रोड लोहानीपुर सहित अन्य इलाकों में बारिश होते ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. यहां घुटनेभर पानी से लोगों को गुजारना पड़ रहा है. लोहानीपुर के काशी नाथ लेन सहित अन्य इलाकों की स्थिति एक जैसी है.

कंकड़बाग़ मेन  रोड को  छोड़ दिया जाए तो सम्पर्क सड़के पानी में डुबी हुई है और लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.लोगों का कहना है कि बरसात के पूर्व सफाई नहीं हुई है लिहाजा पानी घरों में प्रवेश कर गया है ,कई इलाकों में दुकानों में भी पानी घुस गया है.

PNCDESK

By pnc

Related Post