जब तेजस्वी ने दिया करारा जवाब

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपनी संजीदगी, संवेदनशीलता और  हाजिरजवाबी का परिचय देते हुए फेसबुक पर करारा जवाब दिया है.




दरअसल पिछले दो दिन से ट्विटर पर बिहार से सम्बंधित एक सड़क का फ़ोटो वायरल किया जा रहा था. इसे देखकर डिप्टी सीएम और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने तुरंत मामले की जांच अपने स्तर से कराई. जांच के बाद रविवार को तेजस्वी यादव ने फोटो के साथ अपना कमेंट पोस्ट किया और फोटो पोस्ट करने वाले की जमकर खिंचाई भी की.

आप भी पढ़िये क्या लिखा है डिप्टी सीएम ने-

पुरानी फ़ोटो वायरल करने वाले को यह अंदाज़ा नहीं था कि यह केंद्र सरकार की नेशनल हाइवे है और बदनाम करने चले थे हमें. बिहार सरकार के स्वामित्व वाली सभी राज्य राजमार्ग और ज़िला पथ देश में सबसे अच्छे है। अगर कोई सड़क ख़राब है तो वो NH है। चूँकि ये सब बिहार से होकर गुज़रते है, हम सभी इस्तेमाल करते है मेरी पुरज़ोर कोशिश रहती है कि सभी NH सड़कों की गुणवत्ता स्टेट हाइवे की तरह हो। इसलिए मैं लगातार केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री से मिलकर प्रयास करता रहता हूँ और मेरे strong follow up का ही परिणाम है कि वहाँ से सहयोग भी मिला है. जब मैंने कार्यभार संभाला था तब NH की कुछ पथ बदतर स्थिति में थी लेकिन बिहार हित को ध्यान में रखते हुए हमने NH में लगातार कार्य कर सुधार किया है। विगत वर्ष भी मोदी जी समर्थक एक सामाजिक कार्यकर्ता मधु किश्वर ने बांग्लादेश की एक फ़ोल्ड होती हुई सड़क को बिहार का बताकर ट्वीट किया था लेकिन जब सबूत के साथ आइना दिखाया था उन्होंने माफ़ी माँगी. जिस पथ की पुरानी फ़ोटो लेकर बिहार को बदनाम करने की चेष्ठा थी उसकी वर्तमान फ़ोटो यह है।तुरंत कार्यभार संभालने के बाद इसे दूरस्त करा दिया गया था। बिहार को ऐसे ही बदनाम नहीं होने देंगे- तेजस्वी यादव

Related Post