राजधानी पटना में रंग जलसा में दिखा तीजनबाई का जादू

By pnc Sep 20, 2016

गर्मी से बेहाल रहे कलाकार और दर्शक

हॉल नहीं है वातानुकूलित




पद्मविभूषण तीजनबाई ने अपनी आवाज से महाभारत के कई प्रसंगों को सुनाकर श्रोताओं के मन मस्तिष्क झंकृत कर कर दिया और श्रोताओं ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से किया उनका हौसला बढ़ाया. अवसर था निर्माण कला मंच की ओर से आयोजित पांच दिवसीय रंग जलसा कार्यक्रम के उदघाटन सत्र का. कार्यक्रम में तीजन बाई को देश की चर्चित लोक गायिका शारदा सिन्हा ने रंग शांति स्मृति सम्मान से सम्मानित किया.

14322300_1049795618468670_8692743208889674999_n

तीजन बाई की पंडवानी की गायकी से रंग जलसा का आयोजन धन्य हो गया.70 वर्षीय तीजनबाई ने मंच पर कदम रखा तो दर्शकों ने तालियों से उनका अभिवादन किया. पंडवानी गायन के लिए विश्वप्रसिद्ध तीजन बाई ने महाभारत कालीन पांडवों के युद्ध का वर्णन अपनी गायन शैली से किया. उन्होंने दु:शासन वध के बाद की कहानी अपनी गायन शैली से इस प्रकार प्रस्तुत की कि लगा मानों लोग कुरुक्षेत्र में बैठ साक्षात महाभारत देख रहे हैं. राजधानी के दर्शक उनकी गायन शैली तथा हाथ में एकतारा को लहराने के अंदाज के कायल हो गए. कृष्ण-अर्जुन संवाद,भीम और दुशासन का गदा युद्ध जैसे प्रसंगों को सुनाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया.

प्रस्तुति को जीवंत बनाने में संगत कलाकारों का उम्दा प्रदर्शन रहा. संगत कलाकारों में हारमोनियम पर तीरेन्द्र कुमार यदु, तबले पर केवल देशमुख, ढोलक पर नरोत्तम नेताम, बैंजों पर डालेश्वर निर्मलक, मंजरा पर खेमलाल आदि कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से तीजनबाई की गायकी में चार चाँद लगा दिया. कार्यक्रम के पूर्व निर्माण कला मंच के  कलाकारों ने मधुर निर्गुण पेश कर दर्शकों को अपनी गायकी से रूबरू कराया. कलाकारों ने भवंरवा के तोहरा संग जाई ,बाली अबही उमरिया विधाता दिन, , जीते लकड़ी भरते लकड़ी जैसे निर्गुण की प्रस्तुति ने दर्शकों का भरपूर रसास्वादन कराया. इनका संगत नाल पर राम अयोध्या राय, झाल पर मुन्ना पासवान, हॉरमोनियम पर विनोद बिहारी आदि ने बेहतरीन प्रस्तुति की. इस मौके पर कथाकार उषा किरण खान, बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यासजी, समाजसेवी संजीव कुमार, डॉ. अजय कुमार, नाटककार हृषिकेश सुलभ, कवियित्री डॉ शान्ति जैन,चित्रकार श्याम शर्मा के अलावा प्रख्यात निर्देशक और निर्माण कला मंच के सचिव संजय उपाध्याय के साथ कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

आज की प्रस्तुति :

नाटक – हरसिंगार

लेखन – श्रीकांत किशोर

निर्देशन – संजय उपाध्याय

संस्था – निर्माण कला मंच

शाम -7 बजे

 

 

By pnc

Related Post