बीपीएससी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पुराने शिक्षकों के लिए नहीं होगी कोई उम्र सीमा

By dnv md May 25, 2023 #bpsc #Tre 2023

बिहार में शिक्षकों की बहाली नई नियमावली के तहत होने वाली है. इसे लेकर एक तरफ शिक्षक अभ्यर्थी बेचैन हैं और हर दिन बहाली का विज्ञापन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. दूसरी तरफ शिक्षा विभाग बहाली के पहले तमाम प्रक्रियाओं को पूरा करने में लगा है. सूत्रों के मुताबिक 31 मई तक बीपीएससी किसी भी दिन विद्यालय अध्यापक भर्ती का विज्ञापन जारी कर सकता है. बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा कैलेंडर के जरिए अगस्त महीने में विद्यालय अध्यापक भर्ती परीक्षा के संभावित तिथि भी जारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक 19,20, 26 और 27 अगस्त को अध्यापक भर्ती परीक्षा की संभावित है जिसके तहत 170461 प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदों पर बहाली होगी.

शिक्षा विभाग ने आज एक अधिसूचना जारी कर बहाली से पहले कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को स्पष्ट किया है अधिसूचना के मुताबिक पूर्व से कार्यरत नियोजित शिक्षक बिना आयु सीमा की बाध्यता के अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. अन्य अभ्यर्थियों के लिए 1 अगस्त 2023 की तिथि को आधार मानते हुए उम्र सीमा तय की जाएगी. नई नियमावली के लागू होने से पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों को पहली भर्ती परीक्षा के लिए आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी. जबकि एसटीइटी 2019 पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 10 वर्ष छूट की गणना 1 अगस्त 2019 की तारीख से की जाएगी.




pncb

By dnv md

Related Post