शिक्षक संघ ने शिक्षिका माधुरी के देहांत पर दुःख जताया, परिवार से मिल बनाया ढांढस

आरा, 9 अप्रैल. मध्य विद्यालय बहिरो,आरा में शिक्षिका के रूप में कार्यरत माधूरी कुमारी का दो दिन पहले देहान्त हो गया था. उनके देहांत के बाद रविवार की सुबह उनके गोढ़ना रोड स्थित आवास पर बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मन्टु,जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर पासवान,उदवंतनगर के सचिव मोहम्मद आफताब अहमद, शिक्षक राजेश कुमार रंजन, शैलेश कुमार सिंह, हरेन्द्र कुमार सिंह, अजित कुमार,अखिलेश कुशवाहा सहित दर्जनों शिक्षकों ने उनके पति शिक्षक संजय खरवार से मुलाकात कर परिवार को सांत्वना दिया. इसे दुखद घटना बताया और ईश्वर पर भरोसा रखने की बात कही.




विदित हो कि दोनों पति-पत्नी 1999 बैच की नियमित शिक्षक है. संजय खरवार के एक बडे़ भाई जो शिक्षक थे उनकी भी कुछ समय पहले भी असमय मृत्यु हो गई थी. आज के सामाजिक परिवेश में नौकरी से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे इस तरह की घटना आम बात हो गई है.