Live: गांधी सेतु के पूर्वी लेन का शुभारंभ

बिहार की लाइफ लाइन माना जाने वाला महात्मा गांधी सेतु का पुनर्निर्माण पूरा हो चुका है और आज इसका उद्घाटन हो रहा है. कभी यह देश का सबसे बड़ा नदी पुल था और आज की तारीख में देश का सबसे बड़ा ऐसा पुल है जो पूरी तरह स्टील से बना है. लगभग साढ़े 5 साल में 1742 करोड़ रुपए की लागत से इसका पुनर्निर्माण हुआ है. इस पुल के निर्माण में 66360 मेट्रिक टन स्टील का प्रयोग हुआ है. केंद्रीय पथ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के लोगों के बहुप्रतीक्षित गांधी सेतु के पूर्वी लेन का आज उद्घाटन कर रहे हैं. आप भी देखिए लाइव तस्वीरें सीधे गांधी सेतु से 👇 गांधी सेतु के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं http://bit.ly/3H0BybV pncb

Read more

गांधी सेतु की बदल जाएगी तस्वीर, अर्से बाद दोनों लेन पर होगा परिचालन

पटना वासियों के लिए 7 जून 2022 एक ऐतिहासिक दिन साबित होने वाला है. पिछले करीब 20 वर्षो में शायद ही कभी कोई ऐसा दिन आया होगा, जब महात्मा गांधी सेतु के दोनों लेन पूरी तरह चालू हालत में रहे. नतीजा यह रहा कि पिछले 20 साल से पटना से उत्तर बिहार और हाजीपुर से पटना की ओर जाने वाले यात्रियों की जबरदस्त फजीहत होती रही है. 7 जून को गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन होगा और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वर्षों के लिए गांधी सेतु के दोनों लेन पर लोग सामान्य रूप से यात्रा कर पाएंगे. अगर ऐसा संभव हुआ तो दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार के लोगों के लिए यह सबसे बड़ी राहत की बात होगी. गांधी सेतु के अलावा कुल 10651 करोड़ की बिहार की अन्य सड़क और पुल प्रोजेक्ट का उद्घाटन/शिलान्यास भी केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि 7 जून को सुबह करीब 11:30 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन करेंगे. महात्मा गांधी सेतु की लंबाई लगभग 5.50 किलोमीटर की है. कंक्रीट का बना होने के कारण अक्सर इस पुल में दरार होने या टूटने की शिकायत रहती थी और इस वजह से ज्यादातर समय एक लेन में ही वाहनों का परिचालन होता था, जिससे हाजीपुर और पटना आने जाने वाले लोगों को कई घंटे का समय इस पुल को पार करने में लगता था. लेकिन दोनों लेन शुरू

Read more

महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन परिचालन पर रोक

नवनिर्मित पश्चिमी दो लेन पर छोटे एवं भारी वाहनों का चौबीसो घंटे होगा टू वे परिचालन. ओवरलोडिंग पर रहेगी पूरी पाबंदी. महात्मा गांधी सेतु के डाउन स्ट्रीम लेन के सुपर स्ट्रक्चर के प्रतिस्थापन का कार्य किया जाना है. इसलिए डाउनस्ट्रीम लेन से वाहनों के परिचालन पर 20 अगस्त से पूर्णतः रोक रहेगा. 20 अगस्त से महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों के परिचालन हेतु निम्न व्यवस्था की गई है- (क) महात्मा गांधी सेतु के नवनिर्मित पश्चिमी(upstream) दो लेन पर छोटे एवं भारी वाहनों का परिचालन टू वे 24 घंटे अनुमान्य होगा, अर्थात पटना से हाजीपुर तथा हाजीपुर से पटना दोनों तरफ परिचालन हेतु अनुमति होगी.किंतु किसी भी परिस्थिति में ओवरलोडिंग पर पूरी रोक रहेगी. (ख) महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी(downstream) दो लेन जिसका प्रतिस्थापन कार्य किया जाना है, पर वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः रोक रहेगी. किसी भी परिस्थिति में इस लेन पर किसी भी प्रकार के वाहन का परिचालन नहीं होगा. बता दें कि पथ निर्माण विभाग के विशेष सचिव ने पत्र लिख कर महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी दो(downstream) लेन पर 20 अगस्त से वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः रोक लगाने का निदेश दिया है. अगले 2 साल में पूर्वी लेन के कंक्रीट स्ट्रक्चर को तोड़कर उसे भी स्टील स्ट्रक्चर में बदलने के लिए काम शुरू हो रहा है. राजेश तिवारी

Read more

आज से गांधी सेतु पर भरिये फर्राटा

Live Telecast Of Gandhi Setu lane Opening दोपहर बाद खुल जाएगा गांधी सेतु का पश्चिमी लेन पिछले 3 साल से ज्यादा वक्त से जारी गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आज दोपहर 12:00 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से माध्यम से, उत्तर और दक्षिणी बिहार की लाइफलाइन महात्मा गांधी सेतु के पुनर्निर्मित पश्चिमी लेन का उद्घाटन करेंगे. गांधी सेतु के पुनरुद्घार का कार्य अब से तीन वर्ष पूर्व जुलाई 2017 में शुरू हुआ था. पश्चिमी दो लेन का जीर्णोद्घार का काम पूरा हो चुका है और बरसात के मौसम के बाद पूर्वी दो लेन के जीर्णोद्घार का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा. चारों लेन के पुनरुद्घार की प्राक्कलित राशि 1742़. 01 करोड़ रुपये है. महात्मा गांधी सेतु के चारों लेन के पुनरुद्घार में कुल 66,360 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया जाना है. पूर्वी दो लेन के जीर्णोद्घार लिए आवश्यक स्टील में से आधी मात्रा की खरीद की जा चुकी है. दावा है कि पूर्वी लेन का जीर्णोद्घार कार्य 18 माह में पूरा कर लिया जाएगा. बड़ी बात ये है कि नवंबर में जब पीपा पुल बन जाएगा उसके बाद पूर्व लेन को तोड़ने का काम प्रारंभ होगा और तब तक गांधी सेतु के चारों लाइन पर आवागमन जारी रहेगा. Pncb

Read more

तारीख पर तारीख… गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर क्या अब शुरू होगा परिचालन!

पिछले 2 साल से कई बार गांधी सेतु के पश्चिमी लेन को शुरू करने की घोषणा सरकार की तरफ से की गई है लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से पश्चिमी लेन पर परिचालन प्रारंभ नहीं हो पाया है. अब एक बार फिर बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग ने यह दावा किया है कि पश्चिमी लेन के जीर्णोद्धार का काम पूरा हो चुका है. गंगा नदी पर बने इस 5.75 किलोमीटर लंबे पुल का पश्चिमी लेन बनकर तैयार है. जैसे ही केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी मिलेगी इस पर परिचालन शुरू हो जाएगा. सूत्रों के मुताबिक अगस्त के पहले हफ्ते में या 15 अगस्त तक गांधी सेतु के इस लेन पर परिचालन शुरू हो सकता है. इस बात की भी पूरी संभावना है कि वर्तमान में पुल के पूर्वी लेन पर जारी परिचालन को बरसात तक जारी रखा जाएगा क्योंकि पूर्वी लेन को भी तोड़ कर स्टील स्ट्रक्चर का रूप देना है. लेकिन यह काम बरसात के बाद होगा और तब तक गांधी सेतु का दोनों लेन चालू रहेगा. राजेश तिवारी

Read more

गांधी सेतु पर बड़े वाहनों को अब ‘नो इंट्री’

गांधी सेतु को जाम से निजात दिलाने की एक और कोशिश के तहत अब एक नया आदेश जारी किया गया है. सोमवार 21 मई से गांधी सेतु पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. पटना के सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि ट्रक, हाइवा और अन्य व्यावसायिक वाहनों को गांधी सेतु की ओर ना जाने दिया जाय . सिर्फ यात्री बसों को ही इसमें छूट हासिल है. इसके अलावा पेट्रोल टैंकर भी फिलहाल गांधी सेतु से देर रात आ सकते हैं. तो किस ओर जाएँगे बड़े वाहन! ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक पूरब से आने वाले वाहनों को राजेन्द्र सेतु(मोकामा) जबकि पश्चिम से आने वाले वाहनों को वीर कुंवर सिंह सेतु आरा की ओर मोड़ दिया जाएगा. इस संबंध में पटना के डीएम ने भी आदेश जारी कर दिया है.

Read more

गांधी सेतु पर अब बाइक वालों की ‘नो इन्ट्री’

हाजीपुर से पटना के बीच सफर करने वाले टू व्हीलर्स के लिए अब गांधी सेतु पर नो इन्ट्री हो गई है. सेतु पर लगातार हो रही बाइक दुर्घटनाओं को देखते हुए पटना के ट्रैफिक एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा ने ये आदेश जारी किया है. नो इन्ट्री का वक्त सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे के बीच है जब दैनिक यात्री बड़ी संख्या में सफर करते हैं. हालांकि बाइक सवारों के लिए अब पीपा पुल और दीघा-सोनपुर पुल का ऑप्शन मौजूद है. लेकिन जून में पीपा पुल के बंद होने के बाद परेशानी बढ़नी तय है. दरअसल गांधी सेतु के पुनर्निर्माण का काम चल रहा है जिसके कारण सिर्फ एक लेन पर ही वाहनों का परिचालन हो रहा है. जिसके कारण आए दिन बाइक सवारों की जान जा रही है. गुरुवार को ट्रैफिक एसपी ने हालात का जायजा लेने के बाद ये आदेश जारी किया. गांधी सेतु के पुनर्निर्माण के बारे में अहम बातें- 1742 करोड़ रुपए खर्च होंगे जून 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य कंक्रीट स्ट्रक्चर को स्टील स्ट्रक्चर में बदलने का है काम पुराने पायों पर ही नया स्ट्रक्चर बनाना है काम की रफ्तार अत्यंत धीमी है.

Read more

उत्तर बिहार जाने वालों को बड़ी राहत

महात्मा गांधी सेतु पर आने -जाने वाले यात्रियों की परेशानी से ख़त्म हो गई. वैशाली और पटना जिला प्रशासन ने बुधवार को पीपा पुल को चालू कर दिया. इससे महात्मा गाँधी सेतु पर वाहनों का दवाव अब कम हो गया है. पीपा पुल पर परिचालन शुरू होने से गंगा- पार आने जाने वाले यात्रियों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल गई है. पीपा पुल चालू होने से छोटे वाहन चालकों में विशेष ख़ुशी देखी जा रही है. हालांकि जिला प्रशासन ने फिलहाल मालवाहक गाड़ियों का परिचालन को प्रतिबंधित किया है. पीपा पुल वनवे होने के कारण सुवह 6 बजे से 1 बजे तक वैशाली से पटना की ओर वाहनों का परिचालन होगा, जबकि 2 बजे से 5 बजे तक के लिए पटना से वैशाली की ओर वाहनों का परिचालन को शुरू किया गया. ट्रैफिक पुलिस भी पीपा पुल के दोनों छोर पर तैनात दिखे. इस मौके पर यात्रियों का कहना था कि अब उन्हें जाम से मुक्ति मिलेगी और उनका यात्रा सुगम हो गयी है. यात्रियों की मांग थी कि लाइट की व्यवस्था कर रात्री में भी परिचालन शुरू हो ताकि लोगो की परेशानी दूर हो. वहीं पुलिस की मानें तो पीपा पुल चालू होने से महात्मा गाँधी सेतु पर जाम की समस्या नहीं है और सेतु पर परिचालन सामान्य रूप से हो रहा है.   पटना सिटी से अरुण

Read more

तैयारी पूरी, जल्द शुरू होगा पीपा पुल

पटना- हाजीपुर के बीच पीपा पुल तैयार गांधी सेतु के महाजाम से मिलेगी निजात सात महीने तक चालू रहेगा पीपा पुल   उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले महात्मा गाँधी सेतु पुल पर महाजाम से जल्द ही लंबे समय के लिए निजात मिलने वाली है. एक बार फिर गांधी सेतु के समानांतर पीपा पुल तैयार हो गया है. शनिवार को पटना और हाजीपुर के अधिकारियों ने पीपा पुल की समीक्षा की और पुल पर ट्रैफिक, लाइटिंग, बैरिकेटिंग और होर्डिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों और पुल निर्माण से जुड़ी कंपनी को दिए. पटना के अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था आशुतोष वर्मा ने इस मामले में पुल निर्माण निगम और ट्रैफिक अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. लेकिन इस बार कुछ चुनिंदा गाड़ियों को ही पीपा पुल पर परिचालन की इजाज़त मिलेगी. साथ ही समय को लेकर भी प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि दोनों ओर से आने-जाने वाले लोगों को समय का ध्यान रखना होगा. क्या कहा अपर जिला दंडाधिकारी ने आइये सुनते हैं-   पटना से अरुण

Read more