तारीख पर तारीख… गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर क्या अब शुरू होगा परिचालन!

पिछले 2 साल से कई बार गांधी सेतु के पश्चिमी लेन को शुरू करने की घोषणा सरकार की तरफ से की गई है लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से पश्चिमी लेन पर परिचालन प्रारंभ नहीं हो पाया है. अब एक बार फिर बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग ने यह दावा किया है कि पश्चिमी लेन के जीर्णोद्धार का काम पूरा हो चुका है.

गंगा नदी पर बने इस 5.75 किलोमीटर लंबे पुल का पश्चिमी लेन बनकर तैयार है. जैसे ही केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी मिलेगी इस पर परिचालन शुरू हो जाएगा. सूत्रों के मुताबिक अगस्त के पहले हफ्ते में या 15 अगस्त तक गांधी सेतु के इस लेन पर परिचालन शुरू हो सकता है. इस बात की भी पूरी संभावना है कि वर्तमान में पुल के पूर्वी लेन पर जारी परिचालन को बरसात तक जारी रखा जाएगा क्योंकि पूर्वी लेन को भी तोड़ कर स्टील स्ट्रक्चर का रूप देना है. लेकिन यह काम बरसात के बाद होगा और तब तक गांधी सेतु का दोनों लेन चालू रहेगा.




राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post