गांधी सेतु पर बड़े वाहनों को अब ‘नो इंट्री’

गांधी सेतु को जाम से निजात दिलाने की एक और कोशिश के तहत अब एक नया आदेश जारी किया गया है. सोमवार 21 मई से गांधी सेतु पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. पटना के सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि ट्रक, हाइवा और अन्य व्यावसायिक वाहनों को गांधी सेतु की ओर ना जाने दिया जाय . सिर्फ यात्री बसों को ही इसमें छूट हासिल है. इसके अलावा पेट्रोल टैंकर भी फिलहाल गांधी सेतु से देर रात आ सकते हैं.




तो किस ओर जाएँगे बड़े वाहन!

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक पूरब से आने वाले वाहनों को राजेन्द्र सेतु(मोकामा) जबकि पश्चिम से आने वाले वाहनों को वीर कुंवर सिंह सेतु आरा की ओर मोड़ दिया जाएगा. इस संबंध में पटना के डीएम ने भी आदेश जारी कर दिया है.