आज से गांधी सेतु पर भरिये फर्राटा

Live Telecast Of Gandhi Setu lane Opening

https://youtu.be/8R2vSbNbVEI

दोपहर बाद खुल जाएगा गांधी सेतु का पश्चिमी लेन




पिछले 3 साल से ज्यादा वक्त से जारी गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आज दोपहर 12:00 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से माध्यम से, उत्तर और दक्षिणी बिहार की लाइफलाइन महात्मा गांधी सेतु के पुनर्निर्मित पश्चिमी लेन का उद्घाटन करेंगे. गांधी सेतु के पुनरुद्घार का कार्य अब से तीन वर्ष पूर्व जुलाई 2017 में शुरू हुआ था. पश्चिमी दो लेन का जीर्णोद्घार का काम पूरा हो चुका है और बरसात के मौसम के बाद पूर्वी दो लेन के जीर्णोद्घार का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा. चारों लेन के पुनरुद्घार की प्राक्कलित राशि 1742़. 01 करोड़ रुपये है.

महात्मा गांधी सेतु के चारों लेन के पुनरुद्घार में कुल 66,360 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया जाना है. पूर्वी दो लेन के जीर्णोद्घार लिए आवश्यक स्टील में से आधी मात्रा की खरीद की जा चुकी है. दावा है कि पूर्वी लेन का जीर्णोद्घार कार्य 18 माह में पूरा कर लिया जाएगा. बड़ी बात ये है कि नवंबर में जब पीपा पुल बन जाएगा उसके बाद पूर्व लेन को तोड़ने का काम प्रारंभ होगा और तब तक गांधी सेतु के चारों लाइन पर आवागमन जारी रहेगा.

Pncb

By dnv md

Related Post