बिहार में बाढ़ पीड़ितों को मदद नहीं- सुमो

फरक्का और गाद पर कर रहे हैं राजनीति

 




सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बाढ़ राहत शिविर का जायजा लेने बलदेवा हाईस्कूल पहुंचे। शिविर की लचर व्यवस्था देखकर उन्होंने बिहार सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि बाढ़ से सर्वाधिक दियारा का इलाका प्रभावित हुआ है। सरकार को इसके लिए पहले से तैयारी रखनी चाहिए थी। राहत शिविरों में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग तीन दिनों से शिविरों में रह रहे है लेकिन न ही समय पर खाना मिल रहा है और न ही जानवरों को नियमित चारा। उन्होंने कहा कि अभी बाढ़ प्रभावितों के राहत और बचाव की जरूरत है पर यहां राजनीति हो रही है। फरक्का बांध तोड़ने और गाद नीति की बात हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से फोन पर बात कर स्कूल की रूम की व्यवस्था करने की बात कही।
SUSHIL SUSHIL MODI