रामकृपाल यादव ने लिया बाढ़ प्रभावित दियारा का जायजा

By pnc Aug 22, 2016

पटना में आई बाढ़ का हाल लेने केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव दियारा के कई जगहों पर पहुंचे.लाइफ बोट पर सवार गंगा के बीच बाढ़ से घिरे दियारा के लोगों से मुलाक़ात की और उन्हें हरसंभव मदद पहुँचाने का आश्वासन दिया. केंद्रीय मंत्री के साथ पहुंची चिकित्सकों की टीम ने प्रभावित लोगों का इलाज किया. हल्दी छपरा,मनेर,रतन टोला छिहत्तर समेत कई गाँवों में केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल राहत व बचाव कार्य देखने भी गए.
01e29ca8-3d1f-44b3-8f63-2d66e4f4b514548e8b11-4c96-4e39-a12d-18d2cf47d01a

वहीँ दानापुर और मनेर के दियारे में बाढ़ से घिरे कई गाँवो में एसएसपी मनु महाराज,सिटी एसपी सत्यप्रकाश, ए एसपी राकेश कुमार दल बल के साथ नाव के सहारे पहुंचे. उन्होंने दियारे में बाढ़ से घिरे ग्रामीणों को दी जा रही मदद व राहत बचाव कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश.




mannue021aa1e-2b50-48a6-8488-5b506922b9fa

By pnc

Related Post