4 किलो दही खाकर जीत लिया दही सम्राट का अवार्ड

By Amit Verma Jan 18, 2017

सुधा डेयरी के वार्षिक दही खाओ प्रतियोगिता का समापन

प्रतियोगिता में 392 प्रतिभागी हुए शामिल 




3 मिनट में 3.9 किलो दही खाने वाले को मिला प्रथम पुरस्कार

पटना डेयरी प्रोजेक्ट सुधा डेयरी में ‘‘दही खाओ, इनाम पाओ’’ प्रतियोगिता- 2017 में जहानाबाद के प्रणय शंकर कांत ने 3 किलो 790 ग्राम दही खाकर बना दही सम्राट का खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं पटना के कंकड़बाग की ज्योत्सना ने साढ़े 3 किलो दही खाकर दही सम्राज्ञी का खिताब अपने नाम किया. दही सम्राज्ञी का खिताब जितने वाली ज्योत्सना पिछले साल तीसरे नम्बर पर थी. इस बार प्रतियोगिता में 392 प्रतिभागियों ने भाग लिया जबकि कूल रजिस्ट्रेशन आठ सौ कराया गया था. प्रतियोगिता में 3 मिनट में सबसे अधिक दही खाने वाले को विजेता घोषित किये जाने की शर्त निर्धारित थी.
पटना डेयरी प्रोजेक्ट के एमडी सुधीर कुमार सिंह  ने बताया कि मीठापुर पटना के अनिल प्रसाद 3 किलो 148 ग्राम दही खाकर दूसरे नम्बर पर रहे जबकि तीसरे स्थान पर कंकड़बाग के राकेश कुमार रहे, जिन्होंने 3 किलो 108 ग्राम दही खाया. वहीँ महिलाओं में रुकनपूरा पटना की पुष्पा कुमारी ने 2 किलो 380 ग्राम दही खाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि तीसरे स्थान का खिताब सीडीए कोलोनी, पटना की प्रेमा तिवारी ने जीता. प्रेमा ने दो किलो तीन सौ अड़तालीस ग्राम दही खायी . इसके अलावा खगौल की तारा देवी , औरंगाबाद निवासी चितरंजन प्रसाद को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

रिपोर्ट फुलवारीशरीफ से अजीत

ये भी पढ़ें

‘छोड़ो मदिरा पीयो दूध, स्वस्थ रहो बनो मजबूत’

Related Post