रेलवे ने लिया 3 फरवरी से आरा जंक्शन पर सम्पूर्ण क्रांति के ठहराव का निर्णय

3 फरवरी से आरा में रुकेगी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस




आरा, 1 फरवरी. आरा वासियों के लिए खुशखबरी है कि बहुप्रतीक्षित सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के ठहराव को हरी झंडी मिल गयी है. रेल मंत्रालय से लगातार इस ट्रेन के ठहराव की मांगे उठती रही है, लेकिन अबतक रेलवे ने इस मांग पर कोई ध्यान नही दिया था. लेकिन रेल मंत्रालय ने भोजपुर जिला वासियों के इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए संपूर्ण क्रांति का प्रायोगिक तौर पर 6 महीने के लिए आरा जंक्शन पर स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है.

इस बारे में रेल मंत्रालय ने लिखित रूप से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के ठहराव के लिए आदेश जारी किया है. फिलहाल यह ठहराव 6 महीनों के के लिए दिया गया है. इस दौरान इस ट्रेन के लिए कटने वाले टिकट और यात्रियों की संख्या के मद्देनजर भेजे गए रिपोर्ट पर या निर्भर करेगा कि संपूर्ण क्रांति का ठहराव आगे भी जारी रहेगा या नही. 6 महीने के बाद उक्त ट्रेन का ठहराव रहे या न रहे, लेकिन फिलहाल संपूर्ण क्रांति आंदोलन की जननी रही भोजपुर जिला के लिए यह एक सुखद ख़बर है. राजेन्द्र नगर से खुलने वाली अप और डाउन दोनों ट्रेनों (12393/94 राजेंद्रनगर (टी) संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली) के लिए यह आदेश जारी किया गया है. सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव आगामी 3 फरवरी से चालू हो जाएगा. उक्त आदेश रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर(कोचिंग) विवेक कुमार ने जारी कर इसे सम्बंधित जोन को कार्यान्वयन के लिए भेजा है.

20 साल बाद हुआ ठहराव

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का शुभारंभ 16 फरवरी 2002 को हुआ था. अति तीव्र गति से चलने वाली यह ट्रेन बिहार से दिल्ली जाने के लिए रेलवे ने चलाई थी. बिहार की राजधानी पटना से देश की राजधानी दिल्ली तक 1001 किमी की दूरी महज 12 घंटे 10 मिनट में तय करने वाली यह ट्रेन बिहार वासियों के लिए किसी बुलेट ट्रेन से कब नहीं थी. यह ट्रेन देश में चलने वाली तीव्रतम ट्रेनों में से एक है. इसे आम जनता की राजधानी भी कहा जाता है. पटना राजधानी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, अगरतला राजधानी एक्सप्रेस जैसी अन्य ट्रेनों की तरह यह ट्रेन भी उनकी गति से ही चलती है लेकिन किराया में उन ट्रेनों की तुलना में बेहद ही कम है. यहाँ तक कि यह ट्रेन DDU से चलने वाली कुछ प्रीमियम राजधानी ट्रेनों से भी तेज है.

लेकिन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस नाम के बावजूद संपूर्ण क्रांति का जनक रहे भोजपुर मुख्यालय आरा के आरा जंक्शन पर ट्रेन का स्टॉपेज ना होना लोगों को खल रहा था. पटना के बाद रेलवे को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले आरा में ट्रेन का ठहराव न होना यह किसी सौतेलेपन से कम से कम ना था. इसके लिए कई बार जिला के नेताओं से लेकर जनप्रतिनिधियों ने डीआरएम से लेकर रेल मंत्रालय तक पत्र लिखा, लेकिन बावजूद इसके भोजपुर जिले में या ट्रेन नहीं रुकी.

दो दशक बीत जाने के बाद भी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस दिल्ली तक जाने में अपने निर्धारित समय में यात्रियों के बीच गंतव्य तक पहुंचाने के लिए उनकी पहली पसंद बनी रही. बस इसे पकड़ने के लिए यात्रियों को पटना का अतिरिक्त सफर करना पड़ता था वही पटना राजधानी में रहने वालों के लिए यात्रा का यह अच्छा विकल्प था.

भोजपुर जिले से अधिक संख्या में लोगों का दिल्ली जाना होता है. लगातार अन्य ट्रेनों में आरा से यात्रियों की संख्या देखते हुए रेलवे ने संपूर्ण क्रांति के ठहराव का यह निर्णय लिया है ऐसा माना जा रहा है. देर ही सही लेकिन रेलवे द्वारा दो दशक के बाद उक्त ट्रेन को आरा में स्टॉपेज देने के निर्णय ने ना सिर्फ यहॉं लोगों के दिल में एक खुशी दी है, बल्कि उनके अतीत के सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन को याद करने का एक भावनात्मक पल भी.

क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 03.02.2023 से नई दिल्ली/राजेंद्रनगर टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12393/12394 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का आरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए ठहराव प्रदान किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि गाड़ी संख्या 12393 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस दिनांक 03.02.2023 से 20.18 बजे आरा स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 20.20 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह नई दिल्ली से दिनांक 03.02.2023 से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12394 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 05.20 बजे आरा पहुंचेगी एवं 05.22 बजे पटना के लिए रवाना होगी.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post