मिलेगी बिजली, पक्की सड़क और हाइटेक सामुदायिक भवन भी बनेगा

By Amit Verma Oct 19, 2016
शाहपुर में पीड़ित परिवार से मिले SC-ST कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला
पीड़ित परिवार के मुकदमे का खर्च उठाएंगे मंत्री 
unnamed-2 unnamed-3
पटना के फुलवारीशरीफ में रेप के बाद हत्या की शिकार दलित छात्रा के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला ने पीड़ित परिवार को ढांढस दिया और कहा कि पीड़ित परिवार के मुकदमे का खर्च वे स्वयं उठाएंगे. उन्होंने पीड़ित परिवार को तत्काल अपनी ओर से पच्चीस हजार की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई. मंत्री ने कहा कि गाँव में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा. जिन घरों में बिजली नहीं है उन्हें बिजली कनेक्शन दिलाया जाएगा.  मंत्री से मृतक की मां आशा कार्यकर्ता ने अपने पति को नौकरी दिलाने की मांग की,  इस पर मंत्री ने कहा कि वे मदद करने का पूरा प्रयास करेंगे.
मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ जो घटना घटी है वह स्वयं इस मामले में दर्ज की गई FIR को देखेंगे. बीस हजार का चेक और तत्काल नगद पांच हजार की आर्थिक साहयता देने के बाद कहा कि मुकदमे में कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने पीड़ित के परिवार को आठ लाख मुआवजा देने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जल्द ही बात करेंगे. उन्होंने 21 लाख की लागत से हाईटेक सामुदायिक भवन बनाने का एलान भी किया. मंत्री के साथ बीडीओ शमशीर मल्लिक , अखिल भारतीय रविदास नव निर्माण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार , फुदिना रविदास समेत अन्य लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट- फुलवारीशरीफ से अजीत 

Related Post