शहादत पर नम हुई आंखें,भोजपुर का एक और जवान शहीद

By pnc Nov 30, 2016

जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में भोजपुर का एक और जवान शहीद 

जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकवादियों के हमले में देश के जवान शहीद हो रहे है जिसमें भोजपुर के जवान सबसे अधिक शहीद हुए हैं .भोजपुर जिले के एक और जवान के शहीद होने की खबर ने लोगों को उद्वेलित कर दिया है .देश की सुरक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले  सेना  नायक संतोष यादव का पार्थिव शरीर जैसे ही तिरंगे में लिपटा हुआ भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के भेड़ियां गांव पहुंचा पुरा गांव शोक में डूब गया.




 

pnc-shahpur14

शहीद के परिजनों के रोने-बिलखने की आवाजे वहां उपस्थित लोगो की आंखो को नम हो गई .दुःख की इस घड़ी  में रोते बिलखते शहीद की पत्नी और माँ को सांत्वना देने के लिए पड़ोस की महिलाएं किसी प्रकार  उन्हें बेटे और पति की शहादत को देश के लिए गौरव की बात कर उन्हें किसी तरह पीड़ा से उबरने की प्रयास कर रही थी.शहीद की पत्नी कभी-कभी रोते हुए बेहोश भी हो जाती.शहीद संतोष की छोटी-छोटी बेटियां नंदनी और आराध्या घर के लोगों  को रोते देख मानो यह पूछ रही थी कि पापा को शहीद क्यों कह रहे है.

pnc-shahpur12

शहीद के परिजनों के रोने-बिलखने की आवाजे वहां उपस्थित लोगो की आंखो को नम हो गई .दुःख की इस घड़ी  में रोते बिलखते शहीद की पत्नी और माँ को सांत्वना देने के लिए पड़ोस की महिलाएं किसी प्रकार  उन्हें बेटे और पति की शहादत को देश के लिए गौरव की बात कर उन्हें किसी तरह पीड़ा से उबरने की प्रयास कर रही थी.शहीद की पत्नी कभी-कभी रोते हुए बेहोश भी हो जाती.शहीद संतोष की छोटी-छोटी बेटियां नंदनी और आराध्या घर के लोगों  को रोते देख मानो यह पूछ रही थी कि पापा को शहीद क्यों कह रहे है. शहीद होने से उन्हें क्या अपने पापा वो दुलार मिल पाए गा जो उन्हें मिलता रहा है.शहीद के अंतिम अंतिम दर्शन के लिए क्षेत्र के आसपास के कई गांवों  के हजारों लोग पहुंचकर नम आँखों से बिदाई दी.गांव वालो को अपने इस शहीद लाल पर फर्क है और गर्व भी कि इतने कम उम्र में उसने देश के लिए बड़े कारनामे कर शहीदों में अपना नाम अंकित करवा लिया.

pnc-shahpur1 pnc-shahpur

शहीद संतोष यादव  को गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई की रस्म अदायगी की गई .प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी गई.इस मौके पर  एडीएम सुरेन्द्र सिंह,एएसपी अभियान मो साजिद,एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद,डीसीएलआर कुमार रविन्द्र,एसडीपीओ द्वारिका पॉल,जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुक्तेश्वर मिश्र,पूर्व मुखिया फजलुर रहमान,पूर्व जीप सदस्य युनूस खान,बीडीओ कमलेश कुमार,सीओ मनोज कुमार,थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार तथा हजारों की संख्या में  ग्रामीण उपस्थित रहे .सेना नायक सुबेदार अरुण कुमार एवं शहीद के साथ पोस्ट पर अंतिम समय पर डियूटी कर रहे सिपाही अनुप कुमार ने शहीद के परिजनो को उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया.जिसके बाद परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पुरे सम्मान से साथ अंतिम संस्कार के लिए बक्सर गंगा के घाट पर ले जाया गया.

रिपोर्ट- शाहपुर से दिलीप ओझा

By pnc

Related Post