नोटबंदी में महंगाई की मार, 2 रूपये प्रति लीटर महंगा हुआ दूध 

By Amit Verma Nov 30, 2016
2 रू प्रति लीटर महंगा हुआ सुधा दूध
आधा किलो के पैक पर 1 रू की बढ़ोत्तरी
6 महीने में दूसरी बार बढ़ाई गई कीमत
नोटबंदी के दौर में कैश की किल्लत झेल रहे आम लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. सुधा डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है. यानि अब गुरुवार से सुधा का दूध के लिए लोगों को 2 रूपए ज्यादा चुकाने पड़ेंगे. सुधा डेयरी प्रबंधन ने इसकी जानकारी दी है. सुधा का दूध प्रति लीटर दो रूपये और आधा किलो पर एक रूपये तक बढाया गया है.
pnc-sudha-dairy-patna
पटना डेयरी प्रोजेक्ट के एमडी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि किसानों की लगातार कई माह से डिमांड थी कि जानवरों का चारा और मेडिसीन समेत रख रखाव काफी महंगा हो गया है इसलिए उनके दूध खरीदने की कीमत बढ़ाई जाए. उन्होंने बताया कि किसानों की डिमांड को पूरा करते हुए किसानों से दूध खरीदने में सवा रूपये से ढाई रूपये तक की बढ़ोत्तरी की गयी है.  सुधा प्रबंधन के फैसले का किसानों ने जोरदार स्वागत किया है.
रिपोर्ट- फुलवारी शरीफ से अजीत

Related Post