पीएमसीएच में पुनर्निर्मित 20 शैया की सुविधा वाले नए कैंसर वार्ड का उद्घाटन  




पूर्वनिर्मित तकनीक से बनाया गया कैंसर वार्ड

पटना मेट्रो स्टेशनों के निर्माण स्थलों को तोड़ने की कार्रवाई के पूर्व पुनर्निर्माण एवं पुनर्स्थापना की प्राथमिकता निर्धारित करना डीएमआरसी का लक्ष्य

निर्माण स्थल पर मरीज़ों और एम्बुलेंस को आने-जाने के सुरक्षित मार्ग प्रदान किया गया

पटना मेट्रो परियोजना का निर्माण कार्य एक महत्वपूर्ण उपक्रम है और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) पटना मेट्रो के निर्माण स्थलों पर सुरक्षित और कुशल कार्यक्षेत्रों की आपवश्यकता को समझती है. इसका पटना मेट्रो स्टेशनों के दायरे में या उनके नज़दीक पड़ने वाले भवनों और संरचनाओं के पुनर्निर्माण एवं पुनर्स्थापना की प्राथमिकता निर्धारित करने का लक्ष्य है जिससे कि प्रस्तावित कार्यस्थलों को तोड़ने का कार्य बिना किसी रूकावट के हो सके.

कैंसर वार्ड का उद्घाटन पीएमसीएच अधीक्षक डॉ. (प्रो.) इंद्र शेखर ठाकुर ने किया.

ऐसी ही एक कार्य  पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (पीएमसीएच) का कैंसर वार्ड, जो कि पटना मेट्रो के निर्माणाधीन भूमिगत मेट्रो स्टेशन के दायरे में आ रहा है, का पुनर्स्थापन एवं पुनर्निर्माण किया गया है .कैंसर वार्ड का पुनर्स्थापन एवं पुनर्निर्माण किया गया जिसमे मरीज़ों के लिए 20 शैया और साथ ही डॉक्टरों का चैम्बर, ओपीडी और वार्ड का प्रतीक्षा क्षेत्र है.कैंसर वार्ड को तोड़ने के पूर्व स्त्री-रोग और आईपी डब्ल्यू वार्ड के निकट पूर्व निर्मित तकनीक से एक 20 शैया के एक भवन का पुनर्निर्माण किया गया है.  

इस नए कैंसर वार्ड का सोमवार को पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. (प्रो.) इंद्र शेखर ठाकुर द्वारा किया गया. पूर्वनिर्मित संरचना का अर्थ है कोई भवन या उसका कोई अंश, पूर्ण या एक बड़ा भाग, किसी अन्य स्थान  किया जाता है और उसे पूरी तरह या आंशिक रूप में निर्माण स्थल पर संयोजित किया जाता है.

इस अवसर पर इंद्र शेखर ठाकुर ठाकुर ने कहा कि कैंसर वार्ड के कार्य को बिना किसी बाधा के चलते रहने के लिए पीएमस एच में ये व्यवस्था की गई जहाँ भूमिगत मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. वार्ड के अतिरिक्त कोबाल्ट थेरेपी को भी यहाँ से स्थानांतरित किया जायेगा क्योंकि पूरे राज्य में पीएमसीएच में ही यह सुविधा उपलब्धहै  हम बच्चों के वार्ड, कोबाल्ट थेरेपी और कैंसर वार्ड के लिए मरीज़ों, एम्बुलेंस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के लिए सुरक्षित और समुचित मार्ग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

पीएमसीएच के भूमिगत मेट्रो स्टेशन के निर्माण क्षेत्र में आने वाली संरचनाओं का, तोड़ने के पूर्व पूर्वनिर्मित तकनीक की मदद से, पुनर्स्थापन एवं पुनर्निर्माण किया जा रहा है.ऐसे पुनर्स्थापित एवं पुनर्निर्मित संरचनाओं में आकस्मिक भवन में स्थित सर्जिकल इमरजेंसी का रजिस्ट्रेशन काउंटर शामिल है. प्रस्तावित क्षेत्र में निर्माण शुरू करने से पहले पूर्व-निर्मित तकनीक द्वारा काउंटर को पूरी तरह कार्यान्वित कर दिया गया था. इसी प्रकार, होम गार्ड कक्ष को तोड़ने से पूर्व होम गार्ड्स का गार्ड रूम बैरकों का नवीकरण एवं पुनर्निर्माण किया गया. इस अवसर पर पीएमसीएच के उप. अधीक्षक डॉ. ए.के. झा, रेडियो थेरेपी विभाग के एचओडी डॉ रवि ब्याहुत, डीएमआरसी के सीनियर डीजीएम और डीएमआरसी और पटना मेडिकल कॉलेज के अन्य अधिकारी मौजूद थे.

PNCDESK

By pnc

Related Post