रेलवे की अंतरमंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुरू

By pnc Oct 21, 2016

गबरघिचोर समेत कई नाटकों का मंचन

खगौल के एनसी घोष सभागार  में दानापुर मंडल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा, अपर मंडल रेल प्रबंधक अतुल प्रियदर्शी और वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से पंचदीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर डीआरएम ने कहा कि  आठ साल बाद मंडल को आयोजन करने का सौभाग्य मिला है. इस तरह के आयोजन से कलाकारों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को जहाँ उजागर करने के साथ साथ उसे प्रोत्साहन भी मिलता है साथ ही रेलवे कार्य में व्यस्त हम अधिकारियों और कर्मचारियों को भी और भी तत्परता से काम करने की उर्जा भी मिलती है. धनबाद मंडल की ओर से लेखक श्यामाकांत दास लिखित एवं एकेवैध्य के निर्देशन में नाटक “ गुलशन ” और मुगलसराय मंडल की ओर से लेखक एवं निर्देशक देवेश कुमार के नाटक “ हाफ डे कैजुवल लीव ” की प्रस्तुति को भी ने दर्शकों ने काफी पसंद किया.




img-20161021-wa0102 unnamed-1 unnamed-2 unnamed

इस के अलावा नाट्य प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय की ओर से पंकज कुमार के निर्देशन में हास्य-व्यंग पर आधारित नाटक “ हँसते-हँसते ” से प्रतियोगिता का पर्दा उठा .­­­ दूसरी प्रस्तुति सोनपुर मंडल की ओर से अच्छेवटनाथ श्रीवास्तव के निर्देशन में नाटक “ मरे हुए मुर्गी का मुआवजा ” की प्रस्तुति की गयी.
पूर्व मध्य रेलवे के अंतरमंडलीय नाटक ,नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता के पहले दिन दानापुर मंडल सांस्कृतिक संघ की दमदार प्रस्तुति “ गबर घिचोर ” के साथ नाटक प्रतियोगिता संपन्न हुआ. प्रतियोगिता के  निर्णायक मंडली में पटना के नीलेश्वर मिश्रा और आशीष कुमार मिश्र शामिल थे. स्वागत नृत्य पिंकी कुमारी ने की. वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने अपने स्वागत संबोधन में अतिथियों एवं कलाकारों का स्वागत करने के साथ साथ आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.  कार्यक्रम का संचालन मंडल के सहायक कार्मिक अधिकारी सौरव सावर्ण ने किया. इस मौके पर मंडल के रेल अधिकारी पवन कुमार,श्रवण कुमार,राजेश कुमार, डॉ.उमेश ,शिवानी नारायण, आरके सिंह आदि शामिल थे.रविवार को समापन कार्यक्रम में जोन के महाप्रबंधक डीके गायन सफल प्रतियोगियों के बीच पुरस्कारों का वितरण करेंगे.

 

By pnc

Related Post