क्या खास होगा पटना विवि के शताब्दी समारोह में

पटना युनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह से जुड़ी कुछ खास बातें-




  • PU के इतिहास में पहली बार कोई प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं
  • मुख्य समारोह पटना साइंस कॉलेज में होगा
  • पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष के मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण 40 मिनट या इससे अधिक का हो सकता है.
  • प्रधानमंत्री साइंस कॉलेज परिसर में शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक रहेंगे.
  • प्रधानमंत्री के साथ 10 अन्य अतिथि मंच पर रहेंगे. जिनमें राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, अश्विनी चौबे, उपेंद्र कुशवाहा, डॉ सत्यपाल सिंह, कुलपति प्रो. रासबिहारी प्रसाद सिंह शामिल हैं.
  • PU की ओर से कुल 4200 लोगों को इनवाइट किया गया है जिनमें करीब 2000 शिक्षक या पूर्व शिक्षक, करीब 1000 कर्मचारी और शेष MA के विद्यार्थी हैं.
  • शनिवार सुबह 9 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक केवल इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अशोक राजपथ पर आम लोगों का परिचालन बंद रहेगा.

Related Post