‘निजी स्कूलों में भी बच्चों के टीकाकरण की यथाशीघ्र व्यवस्था करे सरकार’

पटना, 29 मई. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से निजी विद्यालयों के बच्चों को जल्द से जल्द वैक्सिन लगाने की व्यवस्था मांग की है. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के टीकाकरण के लिए विद्यालयों का ही चयन किया गया है चाहे वह खसरा, रूबेला, पोलियो, मलेरिया आदि के टीके एवं टौनिक और विभिन्न प्रकार की दवाइयां ही क्यों ना हो. यह सभी टीकाकरण हमेशा से स्कूलों के प्रांगण में होते आए हैं और निजी स्कूलों ने भी हमेशा सरकार का बढ़-चढ़कर साथ दिया एवं उनके कार्य को सफल बनाया है. आज जब महामारी के इस दौर में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बच्चों के ऊपर मंडराने की आशंका है तो भला निजी विद्यालय पीछे कैसे हट सकता है.

शमायल अहमद

शमायल अहमद ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से किसी अनहोनी के होने से पहले ही सचेत होते हुए विद्यालयों को खोलने एवं वहां स्कूल के बच्चों के टीकाकरण करने का आदेश देने की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा यदि सभी विद्यालयों में टीकाकरण होता है तो बच्चों के टीकाकरण की एक पक्की एवं स्पष्ट सूची भी ज्ञात हो जाएगी साथ ही साथ एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं हो पायेगा. उन्होंने बच्चों के टीकाकरण को अत्यंत आवश्यक बताया क्योंकि यदि वह घर में भी है तो असुरक्षित है क्योंकि उनके माता-पिता एवं परिवार के सदस्य घर से बाहर अपने अपने कार्य के लिए निकलते हैं और जब वह घर वापस आते हैं तो उनके द्वारा बच्चों के संक्रमित होने का खतरा बना रहता है.




उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है इस चुनौती भरे समय में सरकार इन बातों पर संज्ञान लेते हुए विद्यालयों को अति शीघ्र खोलने एवं निजी विद्यालयों के बच्चों के टीकाकरण के लिए आदेश पारित करेगी. सरकार के इस फैसले से लाखों बच्चों के भविष्य जो लगभग डेढ़ सालों से अंधकार के भंवर में डूब गए है फिर से विद्यालय खुलने से रोशन हो जाएंगे. अब देखना यह होगा कि सरकार बच्चों के टीकाकरण पर क्या फैसला लेती है.

PNCB

Related Post