पूरी रात हुई वाहनों की गहन जांच

अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस कप्तान के आदेश पर कोइलवर पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में गहन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान भोजपुर पुलिस ने बस, ट्रक, चारपहिया और दोपहिया वाहनों का कागजात, इन्स्योरेंस, ड्राइवरी लाइसेंस, डिक्की व कमर सहित पूरी जांच की.




पुलिस की कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कम्प मचा रहा और अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. कई वाहनों को मुड़ कर इधर-उधर भागते व वापस आते देखा गया. वाहन जांच अभियान का नेतृत्व कोइलवर अंचल इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर गुप्ता व थाना प्रभारी पंकज सैनी खुद कर रहे थे.  जांच अभियान जमालपुर, टीबी अस्पताल मोड़, कोइलवर तिनमुहानी मोड़, रिलायंस पेट्रोल पम्प(कायमनगर) के पास पुलिस ने किया. जांच अभियान पूरी रात जारी रहा.


इस बाबत थाना प्रभारी पंकज सैनी ने बताया कि पुलिस कप्तान के आदेश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया और यह लगातार चलेगा. साथ ही बताया कि यातायात के नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों, नाबालिग बाइक चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. नियम को तोड़ने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कहा कि शराब कारोबारी व शराबियों पर हमारी पैनी नजर है.

कोइलवर से आमोद कुमार

Related Post