पत्रकार की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

By om prakash pandey Mar 26, 2018

हम ने की CBI जांच की मांग
आरोपित को गिरफ़्तारी समेत गड़हनी थाना प्रभारी एवम सीओ को हटाने की भी हुई मांग

गड़हनी, 26 मार्च. आरा सासाराम मुख्य पथ गड़हनी गोला के समक्ष ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया. बात दें कि रविवार की रात्रि तकरीबन 8 बजे नहसी(पशु मेला के समीप) बेलगाम स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी थी जिसमें दो व्यक्तियों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो को ग्रामीणों में आग के हवाले कर दिया था. स्कॉर्पियो की पहचान गड़हनी पंचायत की पूर्व मुखिया संजीदा प्रवीण के पति अहमद अली उर्फ हसूं मियां के रूप में हुई है.




सोमवार की सुबह गड़हनी के लोगों ने सड़क जाम कर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित ग्रामीण गड़हनी थाना प्राभारी एवम अंचलाधिकारी को भी बर्खास्त करने मांग भी कर रहे थे. सड़क पर आगजनी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नारे लगाए जा रहे थे. जाम करने वालों में
समिति  सदस्य छोटन सिंह, रामनवमी पूजा समिति महासचिव उपेंद्र केशरी, बजरंग दल नगर संयोजक धर्मेंद्र केशरी,भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष कमलेश केशरी, रामबाबू साधु जी छोटू सिंह RSS, चन्दन सोनी, नीरज कुमार, अन्तराज कुमार, अजित केशरी,आशिर्वाद कुमार, दीपांशु, मंतोष सिंह,पम्मु कुमार, दीपु सैनी, पिंटू कुमार, सहित सैकड़ों ग्रामीण थे.

जनप्रतिनिधि एवम प्रशासन की पहल पर हटा जाम

गिरफ्तारी की मांग को लेकर गड़हनी में हुई जाम देंखते ही देख लंबा रूप ले लिया. गड़हनी स्टेशन से सहिला पुल तक दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. गड़हनी पुलिस छावनी में तब्दील नजर आने लगी. गड़हनी के पूर्व प्रमुख सुनय कुमार परमार, सरपंच लव कुमार,जदयू नेता शम्भू सोनी,राजद नेता देवेंद्र यादव,जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अविनाश राव,गड़हनी थाना प्रभारी शमीम अहमद , चरपोखरी थाना प्राभारी विश्वजीत,गड़हनी सीओ कुंदन लाल के सकारात्मक पहल और सूझ बूझ की वजह से जाम हटवाया गया.

बताते चले कि बीती रात भी 4 घण्टे तक ग्रामीणों ने शव के साथ स्टेट हाइवे को जाम किया था. जिसे अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद हटाया गया.

इस दौरान बीती रात घटना की खबर मिलते ही भोजपुर के पत्रकार भी एकजुट हो नवीन की हत्या की साजिश रचने वालों पर कानून की नकेल कसने के लिए स्टेशन परिसर में एकत्रित हो रणनीति बनाई. वरिष्ठ पत्रकार शहाब तनवीर शब्बू ने कहा कि अगर हत्यारो की नही हुई गिरफ्तारी तो होगा ब्यापक आंदोलन.

हम प्रवक्ता ने की पत्रकार हत्या की CBI जांच की मांग

गड़हनी थाना क्षेत्र के नहसी गांव के समीप हुए दैनिक भास्कर अखबार के पत्रकार नवीन निश्चल एवं विजय सिंह की हत्या के मामले के विरुद्ध एवं पत्रकारों के समर्थन में ‘हम’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान उतर आए हैं. उन्होंने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. प्रशासन तत्काल मृतक पत्रकार मित्र नवीन निश्चल एवं विजय सिंह के हत्या के मामले में अभियुक्तों को गिरफ्तार करें.

पत्रकार विनय निश्चल व उनके साथी विजय सिंह की मृत्यु पर इनौस ने गहरा दुःख प्रकट किया है और इस दुख के घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है. वेब न्यूज़  के जरिये घटना के बारे मे जानने वाले इनौस ने न्यायिक जांच की मांग की है. इनौस की ओर से मनोज मंज़िल इनौस राज्य अध्यक्ष बिहार, सिद्धनाथ राम, विनोद मिश्रा प्रखंड सचिव
चरपोखरी, भाकपा माले  प्रखंड सचिव महेश शामिल थे.

आरा से ओ पी पांडेयसत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

Related Post