स्कोर्पियो की टक्कर मार पत्रकार समेत दो की हत्या

By om prakash pandey Mar 26, 2018

SIT की टीम गठित IG करेंगे ऑपरेशन की खुद निगरानी

साजिशकर्ता ने जलाई स्कोर्पियो, बाइक पर गुर्गों के साथ हुआ फरार
पूर्व मुखिया समेत 4 की गिरफ्तारी की उठी मांग, 4 घण्टे आरा सासाराम स्टेट हाईवे रहा जाम




आरा/गड़हनी, 26 मार्च. भोजपुर में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओ ने पुलिस की किरकिरी कर दी है. अपराधियों के हौसले इस कदर बुलन्द हैं कि घटना को अंजाम दे नौ दो ग्यारह हो जा रहे हैं और पुलिस देखती रह जा रही है. पुलिसिया सुस्ती के कारण एक बार फिर एक पत्रकार को अपनी जान गवानी पड़ गई है. जहां नामजद आरोपियों द्वारा बाईक पर सवार पत्रकार व उसके साथी को स्कोर्पियो से जोरदार टक्कर मार मौत को अंजाम दिया गया. सड़क हादसे में बीती रात गडहनी थाना क्षेत्र के नहसी के समीप दैनिक भास्कर के  पत्रकार नवीन सिंह उर्फ नवीन निश्चल एवं उनके साथी की सड़क हादसे में मौत  हो गयी. इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के घरों में चीत्कार थमने का नाम नही ले रहा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है .

घटना के बाद परिजनों समेत स्थानीय लोगो ने आरा सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर मौके पर खड़ी स्कार्पियो को आग के हवाले कर रोष प्रकट किया. साथ ही आरोपियों के तत्काल गिरफ्तारी व उचित मुवावजे की मांग करने लगे. रोड जाम कर रहे लोगो पर नियंत्रण के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा.
इस मामले की जानकारी जैसे ही जिले के पुलिस व जिला प्रशासन को हुई वैसे ही मौके पर SDPO संजय कुमार और SDO अरुण प्रकाश ने मौके पर  पहुंच मामले की जांच में जुट गए व सड़क  जाम कर रहे लोगों को किसी तरह समझा बुझा कर मामला शान्त कराया गया. तब जाकर 4 घण्टा के बाद यातायात बहाल हो सकी. इसके बाद दोनों पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों और ग्रामीणों द्वारा हत्या का आरोप गड़हनी के एक पूर्व मुखिया हरसू मिया व उसके पुत्र पर  लगाया जा रहा है.

इस संदर्भ में बताया जाता है कि  रविवार की शाम नवीन निश्चल रामनवमी जुलूस के बाद अपने साथी विजय कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर गडहनी से गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर गड़हनी थाना क्षेत्र के नहसी गांव के समीप पीछे से जा रही पूर्व मुखिया की स्कार्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें बाइक पर सवार दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक सड़क से काफी दूरी पर जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए.

नवीन निश्चल उर्फ नवीन सिंह(फाइल फोटो)

सूचना मिलते ही गड़हनी थानेदार शमीम अहमद घटना स्थल पहुंच गये, तबतक लोग स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर चुके थे. हादसे की सूचना से लोगों का गुस्सा भड़क उठा. इस दर्दनाक घटना के बाद गुस्साये लोगों ने स्कॉर्पियो को फूंक दिया और शव के साथ रोड जाम कर दिया. वही सूत्रों से मिली जानकारी से यह भी पता चला कि स्कोर्पियो को हत्या की साजिश रचने वालों ने ही आग लगा दी. फिर  बैकअप के लिए तैयार दो मोटरसाइकिल सवारों के साथ  वहां से साजिशकर्ता फरार हो गए. घटना के बाद तनाव व्याप्त है.

घटना के बाद तनाव व्याप्त है. परिजनों ने बताया की पूर्व मुखिया के खिलाफ उन्होंने कई बार खबर प्रकाशित किये थे जिससे पूर्व मुखिया को नागवार गुजरा इसको लेकर पूर्व मुखिया व पत्रकार के बीच पहले से विवाद था. रविवार को भी पूर्व मुखिया के परिजन व पत्रकार के बीच गड़हनी बाजार पर नोकझोंक हुई थी. उसके बाद पत्रकार बाइक से घर निकल गये. पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी गई. इस घटना के बाद मृतक के घरों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक नवीन सिंह दो भाइयों में बड़े थे. छोटा भाई राजेश कुमार पटना जिला पुलिस में कार्यरत है. उनके परिवार में पत्नी नीतू देवी, 18 वर्षीया पुत्री निहारिका तथा 15 वर्षीया पुत्र नितिन है. वहीं मृतक विजय कुमार के घर में उनकी पत्नी तथा दो मासूम बच्चे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

शाम में हुई थी बकझक

घटना के बाद सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि पूर्व मुखिया व पत्रकार के बीच पहले से विवाद था. रविवार को भी पूर्व मुखिया के परिजन व पत्रकार के बीच गड़हनी बाजार पर नोकझोंक हुई थी. शोभायात्रा के कवरेज के  बाद पत्रकार  नवीन और उनके दोस्त विजय बाइक से घर निकल गये. उनपर पहले से नजर रख रहे पूर्व मुखिया ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी . एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

पहले से ही दागी है पूर्व मुखिया 
सूत्रों की माने तो स्कोर्पियो से टक्कर मार पत्रकार की हत्या का आरोपी पूर्व मुखिया पर मारपीट, और आर्म्स एक्ट का भी मुकदमा है. सूत्रों की माने तो भारतीय सेना से रिटायर्ड हरसू मियां पर पाकिस्तानी झंडा फहराने का भी आरोप है.

IG ने संभाला ऑपरेशन की निगरानी, गड़हनी थाना प्रभारी की भूमिका की भी होगी जांच
आरा में दो पत्रकारों की हत्या के बाद पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता दिखाई है. मामले की जांच के लिए भोजपुर एसपी को निर्देश दिए गए है. डीएसपी सदर (भोजपुर) संजय कुमार के नेतृत्व में तीन थानेदार और चार सब इंस्पेक्टर की एक एसआईटी बनाई गई है. पूरे ऑपरेशन की निगरानी पटना के जोनल आईजी नैयर हसनैन खान खुद  करेंगे. आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में जोनल आईजी एन एच खान ने बताया जांच में यह पता चला है बाजार में पूर्व मुखिया और पत्रकार के बीच कुछ विवाद हुआ था.आईजी ने कहा है कि इस मामले में तकनीकी अनुसंधान भी किया जा रहा है और वो खुद इस मामले की निगरानी रख रहे है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर कार्रवाई की जा रही है.इस मामले में गड़हनी के वर्तमान थाना प्रभारी की भूमिका की भी जांच होगी.

गड़हनी से ओ पी पांडेय और सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

Related Post