पटना के कई प्रखंडों में नील गायों का आतंक
खेतों में लगी फसलें हो रही बर्बाद, रतजगा कर रहे किसान
पटना के फुलवारी शरीफ और संपतचक प्रखंड में किसान नीलगायों के आतंक से परेशान हैं. जानकारी के अनुसार, पसही – फरीदपुर , सिमरा , अधपा, निजामपुर , सोरमपुर , जानीपुर , नगवा , कोरियावा , बसंत चक , बोधगामा , कोरजी – महमदपुर , बग्घा टोला , भुसौला दानापुर , खडगचक समेत संपतचक के कई गांवों में हजारों एकड़ में लगी गेंहू , खेसारी , चना , सरसों , दलहन तलहन की फसलों को नीलगायों का झुण्ड रौंदकर बर्बाद कर दे रहा है.
किसानों ने बताया कि बीडीओ – सीओ और वन विभाग की लापरवाही का दंश किसान झेल रहे हैं. हैरानी वाली बात यह है कि अधिकारी नील गायों के आतंक से हो रहे नुकसान से अनजान बने हुए हैं. इस सम्बन्ध में प्रखंड विकास पदाधिकारी शमशीर मल्लिक ने बताया कि उन्हें ऐसी जानकारी नही मिली है, इस सम्बन्ध में सीओ ही बता सकते हैं. सीओ अरुण कुमार ने बताया कि किसानो को हो रही नुकसान के लिए सम्बंधित अधिकारियो को रिपोर्ट की जायेगी.
फुलवारी से अजीत