पटना में महिलाओं के हवाले 75 में से 49 वार्ड

जी हां, आपने सही पढ़ा. पटना के मोहल्लों में इसबार महिला सरकार नजर आएगी. पटना नगर निगम के 75 वार्डों में से 49 वार्ड में इस बार महिलाएं चुन कर आई हैं. ये बड़े बदलाव की बयार है. इधर फुलवारीशरीफ नगर परिषद में 28 वार्डों में से 18 पर महिलाओं ने कब्जा जमा लिया है.




जरा गौर करिए इस लिस्ट पर-

https://goo.gl/SaF3jW

हालांकि इसमें बड़ा योगदान इस बार वार्ड स्तर पर रिजर्वेशन के कारण आया है जिसमें महिलाओं के लिए कई सीटें रिजर्व हो गई हैं. यही वजह रही कि इस बार पटना नगर निगम के पूर्व मेयर अफजल इमाम भी रेस से बाहर हो गए, हालांकि उनकी जगह उनके वार्ड से उनकी पत्नी महजवीं ने इस बार जीत हासिल की है.

इस लिस्ट पर भी गौर करिए-

https://goo.gl/dgz6ph

बता दें कि पटना नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 19 जून को होगा. पटना मेयर का पद भी इस बार से महिला के लिए रिजर्व हो गया है. मेयर के लिए इस बार पूर्व मेयर अफजल इमाम की पत्नी महजवीं और सुचित्रा सिंह के बीच तगड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.