BSSC पेपर लीक कांड में कार्रवाई

पटना पुलिस ने पेपर लीक मामले में एक आई टी आई कालेज के संचालक को गिरफ्तार किया है.




इस बारे में पटना SSP मनु महाराज ने बताया कि पटना के आशियाना नगर के वैष्णव विहार से संजीव कुमार (पिता रामदयाल सिंह) को गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी अगमकुंआ जाना के केस नंबर 44/17 में हुई है. SSP ने बताया कि पेपर लीक की जांच के दौरान पता चला कि संजीव को रंजन से आंसर की मिली थी. इसे लेकर वो आरा चला गया.

बाद में उसने आंसर शीट सनोज और नितिन को दें दिया था.