दुनिया के नामचीन बिहारियों का जमावड़ा 24-25 फरवरी को पटना में

GTRI 4.0 के मंच पर करेंगे बिहार के बेहतरी के लिए बात




GTRI-4.0 का उद्देश्य : वैश्विक समाज और बाजार की अवधारणा को एक मंच प्रदान कर इसे साझा करना जिससे बिहार में नए रोजगार के मौके या व्यवसाय को बढ़ावा मिले

पटना, 23 फरवरी(ओ.पी. पाण्डेय). बिहार की राजधानी पटना में शनिवार से शुरू हो रहा है GTRI (ग्रैंड ट्रंक रोड इनिसिएटिव) का चौथा बहुचर्चित संवाद कार्यक्रम. 24-25 फरवरी तक होने वाले इस दो दिवसीय आयोजन में दुनिया भर से फेमस बिहारी प्रतिभाओं का आगमन होगा और सभी मिलकर बिहार के सकारात्मक विकास की बातें करेंगे. मंच पर अपनी मेहनत के बल पर बिहार का परसेप्शन चेंज करने वाले अपने क्षेत्र में शीर्ष शख्सियतों का आगमन होगा.

GTRI-4 के इस चौथे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा और गेस्ट ऑफ़ ऑनर भारत के राष्ट्रपति के प्रेस सेक्रेटरी अजय सिंह, स्पेशल गेस्ट बिहार के अवर गृह एवम कैबिनेट सेक्रेटरी डॉ एस सिद्धार्थ शामिल होंगे.

कार्यक्रम के संरक्षक अदिति नंदन के कुशल नेतृत्व में देश-दुनिया के नामचीन हस्तियों के जुटान शहर के जाने-पहचाने लेमन ट्री होटल में 24 और 25 फरवरी 2024 को होगा. इस बार की भी मुहिम है समाज के विभिन्न परिक्षेत्रो के प्रबुद्धजनों को एक मंच पर लाकर एक ऐसे सार्थक संवाद की परिकल्पना को फलीभूत करना, जो समाज को विकसित और सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित हो. यह पथ प्रदर्शक की भूमिका के तौर पर उभर कर सामने आए. इस आयोजन में अब तक शामिल कई कम्पनियों एवम संस्थाओ का आपस में सहयोग, समायोजन एवम ब्यापारिक गठन भी हुआ है. उदाहरण के लिये चन्द्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट पटना और वेंचर कैटेलिस्ट के बीच समायोजन, वेंचर कैटेलिस्ट और IIT पटना के बीच, ब्लू मेडिक्स और एशियन सिटी हॉस्पिटल के बीच तथा अन्य कई . जिससे बिहार में नए रोजगार के मौके या व्यवसाय को बढ़ावा मिला है.

इस समागम में प्रस्तुत रिपोर्ट और दस्तावेजों की मदद से निर्णायक नीति बनाई जा सकती है. अपने अपने क्षेत्रों के धुरंधर वक्ताओं की सारगर्भित बातों से सभी को खास मार्गदर्शन प्रदान करने में सहायक साबित होगा. वास्तव में GTRI-4.0 का उद्देश्य ही वैश्विक समाज और बाजार की अवधारणा को एक मंच प्रदान करते हुए इसे साझा करना है. इसमें विशेषज्ञयों से परस्पर संवाद को खासतौर से महत्व दिया गया है.

इस बार इस आयोजन में 11 मुख्य बिन्दुओं पर मंथन होगा. जिसमें शामिल होंगे ये बड़े नाम :

  1. पदम श्री ऐन के पाण्डेय –सीऍमडी, एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज
  2. अजय सिंह – प्रेस सेक्रेटरी , राष्ट्रपति भारतवर्ष
  3. डॉ एस सिधार्थ – अवर मुख्य सचिन गृह, कैबिनेट एवम मुख्यमंत्री बिहार
  4. सुधेंदु ज्योति सिन्हा – सलाहकार , निति आयोग भारत सरकार
  5. मनीष मल्होत्रा – विश्व विख्यात शेफ
  6. अवनीश आनंद – कोफाउंडर और सीईओ कार्टलेन
  7. कुमार नितेश – सीईओ रिलायंस ट्रेंड
  8. डॉ ऐन विजया लक्ष्मी – मुख्य सचिव , बिहार सरकार
  9. सर्वेश कुमार शाही – सीऍमडी , शाही शिपिंग
  10. अभय के – राजदूत एवम कवि
  11. विकाश वैभव – आईजी , बिहार
  12. मिली एश्वर्या- पेंगुइन पब्लिशिंग
  13. डॉ शशांक सिन्हा – सीईओ द्रूल्स
  14. डॉ राणा सिंह – डायरेक्टर सीआईएमपी
  15. मिली श्रीवास्तव – बिज़नस हेड , डीआईजीओ इंडिया वेंचर
  16. डॉ सत्यजित सिंह – एमडी रुबन हॉस्पिटल
  17. अल्पना सिंह – सीनियर प्रेसिडेंट और बैंकाऐसुरंस प्रमुख
  18. विवेक सिंह – पूर्व ओएसडी, वित्त मंत्री भारत सरकार
  19. पंकज कुमार – कार्यकारी एडिटर,TV9 भारतवर्ष
  20. पियूष कुमार – सीईओ और फाउंडर रूटर
  21. रवि रंजन – क्यूरेटर शार्क टैंक इंडिया
  22. अरुणाभ सिन्हा – फाउंडर अनक्लीन
  23. अनुभव साप्रा – फाउंडर डेल्ही फ़ूड वाक
  24. हरीश बाली – फाउंडर वीसा२एक्स्प्लोर
  25. ऐश्वर्या ठाकुर – इन्वेस्टमेंट मेनेजर , जैफ्को एशिया
  26. निखिल नरेन् – सहायक प्रोफेसर , इंडियन ग्लोबल लॉ स्कूल
  27. प्रभाकर सिन्हा – यूनिसेफ
  28. राजीव कुमार – प्रोग्राम स्पेशलिस्ट , यूनिसेफ
  29. हरिओम मिश्र – प्रबंधक , JEAPP, बिहार एवम झारखण्ड

Related Post