जमीन दखल कराने गए प्रशासन पर रोड़ेबाजी, लाठीचार्ज 

By pnc Sep 12, 2016
फुलवारी शरीफ के करबला मोड़ के पास बोचाचक में जमीन दखल कराने गए  प्रशासन के अधिकारियों पर रोड़ेबाजी कर लोगों ने खदेड़ दिया . करीब तीस से पैंतीस साल से दो पक्षों में है जमीनी विवाद चला आ रहा है. बोचाचक निवासी चमेली देवी पति बृज नंदन साव और नोह्सा निवासी देवेन्द्र पंडित के बीच एक ही जमीन पर दावा किया जा रहा था. हाल में देवेन्द्र पंडित को निचली अदालत से डिग्री भी मिल चुकी है .इसके बाद  कोर्ट से दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय  के नेतृत्व में प्रशासन की टीम जमीन का दखल कब्ज़ा कराने पहुंची.इस दौरान दोनो पक्षों के लोग आमने- सामने हो गए  और प्रशासन पर रोड़ेबाजी करने लगे . बाद प्रशासन में भारी पुलिस बल की मदद से किसी तरह लाठी चार्ज करके हालत को संभाला. मारपीट के  दौरान चमेली देवी , मनोज साव , जितेन्द्र साव ,सत्येन्द्र , अनिल , हेमंती देवी ,गुडिया देवी जख्मी हो गयी. अजय साव के बेटे सुनील साव ने बताया की  देवेन्द्र पंडित ने वह जमीन नया टोला के एक व्यक्ति मो आजम से बेच दिया था . प्रशासन की मदद से आये दुसरे पक्षों के लोगों ने घर से महिलाओं और सभी सदस्यों को बुरी तरह पिटाई कर सड़क पर फेंक दिया . इस दौरान प्रशासन पूरी तरह एक तरफा करवाई करते हुए कब्ज़ा दिलाने में लगा रहा.सुनील ने बताया की इस मामले में अपील न्यायालय में दाखिल किया जा चूका है. इस मामले में कोर्ट में इसी महीने में सुनवाई होनी है. प्रशासन ने हमारे पक्ष की एक नहीं सुनी और जबरन दखल कब्ज़ा कर मकान में ताला लगा दिया. जिससे चमेली देवी का पूरा परिवार सड़क पर आ गया . महिलाओं और बच्चों समेत घर का सारा सामान के साथ पूरा परिवार सडक पर उसी घर के आगे जमा हुआ है. हालात तनावपूर्ण बना हुआ है एहतियातन प्रशासन ने फ़ोर्स की वहां तैनाती कर रखा है. वहीँ दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय ने बताया की न्यायालय के आदेश का पालन कराते हुए दखल कब्ज़ा कर प्लाट पर बने मकान में ताला लगा दिया गया है.

Related Post