सीमेंट दुकान हत्याकांड में एक गिरफ्तार

By dnv md May 9, 2024 #murder #Patna crime

पुनपुन के मराँची गांव के रहने वाले तनु कुमार ने पुरानी रंजिश में आलोक कुमार को गोली मार कर दी थी हत्या

फुलवारी शरीफ, अजित : पटना के सम्पत चक के गोपालपुर थाना क्षेत्र के शिरपतपुर मे रहने वाले सीमेंट व्यवसायी नीरज कुमार के साले आलोक कुमार को उनके ही सोना गोपालपुर डीह पर स्थित शिवम् इंटरप्राइजेज दुकान में घुस कर बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.पटना पुलिस ने हत्याकांड में एक आरोपी शाहपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी उज्ज्वल उर्फ जस्टिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया किया है. गिरफ्तार उज्ज्वल ने पुलिस को बताया है कि पुनपुन के मरांची के मूल निवासी आलोक कुमार के गांव का रहने वाला तनु कुमार उर्फ राहुल कुमार से उसका पूर्व में विवाद चल रहा था. इस घटना के पहले भी तनु कुमार ने आलोक पर गोली चलाई थी उस मामले में पुनपुन थाना में आर्म्स एक्ट का मामला तनु कुमार के खिलाफ दर्ज कराया गया था. इस मामले में समझौता भी हो चुका था. इसके बाद तनु ने साजिश के तहत जस्टिन उर्फ उज्ज्वल को साथ में लेकर आलोक कुमार के पास पहुंचा जहां वह दुकान में बैठा हुआ था. जस्टिन का उज्ज्वल बाइक चला रहा था जबकि तनु खुद पिस्तौल लेकर दुकान में घुसा और उसकी गोली मार दी. सीसीटीवी में भी देखा गया है कि आलोक कुमार ने सामने से आ रहे अपराधी को पिस्तौल लिए देख उसे भीड़ गया और गोली लगने के बावजूद उसपर ईट पत्थर चलकर उसका विरोध किया.इतना ही नहीं काफी दूर तक खदेड़ा भी,लेकिन गोली लगने से जख्मी होने के चलते आलोक कुमार गिर गया और उसकी मौत हो गई.




पटना सदर डीएसपी 2 सत्यकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि तनु कुमार के बीच पूर्व से कई विवाद रहा हैं. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. पूर्व में लोगों में लड़ाई झगड़ा विवाद होता रहा है जिससे आपसी रंजिश और दुश्मनी बढ़ गई थी.इसमें तनु कुमार ने आलोक कुमार के ऊपर पहले भी गोलीबारी कर चुका था. सीसीटीवी फुटेज और अनुसन्धान में भी देखा गया बाइक चला उज्जवल कुमार और पीछे बैठे तनु कुमार हेलमेट और पीछे पिट्ठू बैग लिए हुए था. टेक्निकल एनालिसिस और सीसीटीवी फुटेज के सहयोग से इस कांड के एक नामजद अभियुक्त को वारदात के 72 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.इस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की पहचान कर ली गई है जो उज्ज्वल कुमार जस्टिन का है. बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. हत्या वाले दिन उज्ज्वल जो कपड़ा पहने वह था उसे भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार उज्ज्वल ने पुलिस को बताया है कि वह बाहर रहता था तनु द्वारा उसे इस वारदात  को अंजाम देने में सहयोग के लिए बुलाया गया था.आलोक हत्याकांड का साजिश करता तनु कुमार ही है. डीएसपी ने दावा किया है कि जल्द ही मुख्य हत्यारा तनु कुमार उर्फ राहुल को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

By dnv md

Related Post