पटना में बाढ़ का दंश झेल रहे लोगों की कुछ और बोलती तस्वीरें

BARH DANAPUR
बाढ़ में डूबे कईयों के आशियाने
BARH ME CAR
गंगा किनारे के कई अपार्टमेंट का हाल (फोटो मनीष)
MANER 2)
सुरक्षित ठिकाने की ओर….
MANER1
बाढ़ के पानी में सड़कें हुई गायब
MANER3
नावों से लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है.

पटना के मनेर, दानापुर, बिहटा में बाढ़ ने लोगों की जिंदगी में किस कदर तूफान ला दिया है, इसकी झलक दिखा रही हैं ये तस्वीरें. पटना नाउ डॉट कॉम की ये तस्वीरें पटना के कुर्जी, मनेर और दानापुर की हैं. बाढ के कारण दियारा के छह पंचायत के करीब बीस गांव चपेट में हैं. रतनटोला ,रामपुर,हलदीछपरा, हुलासीटोला,रामनगर आदि गावों मे बाढ का हाल भयावह है. लोगों  को ऊंची जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है.