चौहरमल जयंती पर जुटे नेता

By Amit Verma Apr 17, 2017

 

पटना के फुलवारी शरीफ के खोजा इमली स्थित चौहरमल नगर में शनिवार को  शिरोमणि बाबा चौहरमल स्मारक निर्माण समिति के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव का भव्य उद्घाटन बिहार सरकार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी  ने किया . समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि चौहरमल बाबा दलितों, पिछड़ों एवं अकलियतों एवं दबे कुचले वर्गों के हक़ हकूक की आवाज थे.




कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए  राजद की राज्यसभा सदस्य डॉ मीसा भारती ने बाबा चौहरमल को गरीबों, दलितों, पिछड़ों एवं अकलियतों का मसीहा बताया . डॉ भारती ने  कहा कि बाबा चौहरमल, डा अंबदेकर जैसे महान महापुरुषों  ने हमेशा समाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी है . दलितों पिछडो के मसीहा  बाबा चौहरमल  गरीब दलित पिछड़ा वर्ग को समाज के मुख्य धारा में लाने की लडाई आजीवन लड़ते रहे .

समारोह में बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता, स्थानीय विधायक सह विधान सभा में जदयू के उप नेता श्याम रजक भी मौजूद थे.

 

पटना से अजीत

Related Post