‘सुशील मोदी को नहीं पच रही बिहार की तरक्की’

By Amit Verma Apr 16, 2017

आरा के बिहिया में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बिहार की तरक्की के लिए काम कर रही है यह बात सुशील मोदी को नहीं पच रही. मोदी ने हमारे परिवार को बदनाम करने का बीड़ा उठा लिया है. उनके मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब ख्वाब ही रह जाएगा.




तेजस्वी यादव स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामानंद तिवारी की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने बिहिया आए थे.  उन्होंने लोगों को साम्प्रदायिक ताकतों से सावधान रहने की जरूरत के प्रति आगाह करते हुए कहा कि आज देश तोड़ने का काम किया जा रहा है. हमारी सरकार गांधी जी के सत्याग्रह को नयी पहचान देने की कोशिश कर रही है पर गांधी जी के हत्यारे अम्बेडकर की मूर्तियों को तोड़ने वाले उनके नाम पर ढोंग करने का काम कर रहे हैं.

इसके पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल से ही बिहिया चौरास्ता से बेलवनिया होते हुए सलेमपुर जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि साढ़े ग्यारह किलोमीटर की इस सड़क पर साढ़े सोलह करोड़ रूपये खर्च होंगे. भोजपुर के प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि पं रामानंद तिवारी और उनके जैसे देशभक्त नहीं रहते तो हमें आजादी नहीं मिलती. पूर्व सांसद मीना सिंह ने कहा कि आज एक बार सांसद विधायक ,मंत्री बनने के बाद उनके पांव जमीन पर नहीं रहते पर पं रामानंद तिवारी सबकुछ होते हुए आजीवन फकीर ही रहे. कार्यक्रम को विधायक राहुल तिवारी, ब्रह्मपुर विधायक शम्भु यादव,बड़हरा विधायक सरोज यादव,संदेस विधायक अरुण यादव,आरा विधायक अनवर आलम, भाई बरमेश्वर, जद यु के जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, आदि लोगों ने संबोधित किया.कार्यक्रम का आयोजन रामानंद तिवारी स्मृति संस्थान द्वारा किया गया था.

 

शाहपुर से दिलीप ओझा

Related Post