छठ की तैयारी पूरी, डीएम ने लिया घाटों का जायजा

By Amit Verma Apr 1, 2017

चैती छठ कोे लेकर पटना के घाटों पर जिला प्रशासन की तैयारी का आज पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने जायजा लिया. डीएम के साथ पटना नगर निगम के आयुक्त अभिषेक सिंह और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.




पटना डीएम ने शनिवार को नगर आयुक्त, पटना नगर निगम सहित वरीय पदाधिकारियों के साथ कालीघाट, गांधी घाट, लॉ कालेज घाट, पथरी घाट, गायघाट, भद्र घाट सहित कई घाटों का निरीक्षण किया. कालीघाट में सफाई व्यवस्था समुचित नहीं होने और  सीढ़ी पर समुचित मरम्मत नहीं किये जाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी बांकीपुर अंचल को डीएम ने जमकर फटकार लगाई. डीएम ने निर्देश दियाकि अगर सीढ़ियों की मरम्मत ससमय नहीं की जाती है तो कार्यपालक पदाधिकरी के विरूद्ध जिम्मेवारी निर्धारित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.

गायघाट के निरीक्षण के दौरान डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी को निदेश दिया कि वे छठव्रती और श्रद्धालु पीपापुल के माध्यम से नदी के बीच में बने टापू में जाने का प्रयास न करें. डीएम संजय अग्रवाल ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निदेश दिया है कि उनके क्षेत्र में जो भी घाट खतरनाक या अनुपयुक्त घोषित हैं उन घाटों के सम्पर्क पथ के मुहाने पर बैरिकेडिंग आज ही लग जाय और उस पर एक साइनेज लगाया जाय जिसमें यह स्पष्ट अंकित हो कि यह घाट खतरनाक है तथा पूजा के लिए इसका प्रयोग न करें.

Related Post