क्या आपने देखा पटना स्टेशन पर इस विशेष रेलगाड़ी को!

By Amit Verma Apr 1, 2017

लोगों को पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरुक करने के लिए भारतीय रेल एक विशेष ट्रेन चला रहा है, जो देश के कई हिस्सों से होकर आज पटना पहुंची. पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर  ECR के GM डी के गायेन ने किया.




रेल, विज्ञान एवं प्रौधोगिकी तथा पर्यावरण मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही ये साइंस एक्सप्रेस ट्रेन  इस बार ‘‘Science Express Climate Action Special ट्रेन के नाम से चल रही है. यह प्रदर्शनी ट्रेन दिनांक 30.03.2017 से 30.04.2017 तक विभिन्न तिथियों को पूर्व मध्य रेल के पटना समेत 6 स्टेशनों पर जाएगी.

क्या कहा पूर्व मध्य रेल के जीएम ने इस मौके पर-

https://youtu.be/Aiif5WR-w-8
क्या खास है इस ट्रेन में
साइंस एक्सप्रेस एक विषेष रूप से बनाई गयी 16 कोच की वातानुकूलित ट्रेन पर स्थापित एक अभिनव चलनशील प्रदर्शनी है. यह ट्रेन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा रेल मंत्रालय की एक अद्वितीय सहयोगात्मक पहल है.
यह स्पेशल ट्रेन पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 1 और2 अप्रैल को पटना जंक्शन पर, 3-4 अप्रैल को किउल स्टेशन, 5 अप्रैल को सीतामढ़ी स्टेशन, 6 अप्रैल को समस्तीपुर स्टेशन पर रूकेगी. इसके साथ ही 27 से 30 अप्रैल तक साइंस एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन पर रूकेगी. इस विशेष ट्रेन में प्रवेश फ्री है. साइंस एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी.
इस विशेष ट्रेन प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य भारत में जलवायु परिवर्तन एवं उनसे जुड़े विषयों पर लोगों में व्यापक जागरूकता पैदा करना है . यह प्रदर्शनी एक विस्तृत श्रृखंला के आगंतुकों के लिए बनाई गयी है जिसमें मुख्यतः स्कूलों एवं कालेजों के छात्रों के साथ-साथ उनके शिक्षक भी शामिल हैं .

 

पटना से फैज अहमद

Related Post