10 राज्यों तक पहुंच ओमिक्रोन शतक के करीब

एक व्यक्ति में नया वेरिएंट पाया गया

10 राज्यों तक पहुंचा ओमीक्रोन




पश्चिम बंगाल में 7 साल का बच्चा संक्रमित

पटना में दो मासूम कोरोना संक्रमित

ओमीक्रोन पर वैक्सीन बेअसर

मुंबई में रोज बढ़ रहे हैं नए मामले

राजस्थान में 17, कर्नाटक में 3, गुजरात में 4, केरल में 1 और आंध्रप्रदेश में 1, दिल्ली में 6, तेलंगाना में 3, प बंगाल में 1 और चंडीगढ़ में 1 केस

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. उनका आंकड़ा अब भारत में शतक के पास कुछ संख्या के बाद पहुँच जाएगा . अब तक ओमीक्रोन के 87 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. भारत में अब तक 87 मरीजों की पहचान की जा चुकी है. यह सभी ओमीक्रोम जैसे नए वेरिएंट से इनफेक्टेड है.विदेश से आने वाले लोगों की संख्या साउथ के राज्यों में ज्यादा है जिससे राज्यों में ओमीक्रोन के ज्यादा केस देखने को मिल रहे हैं.. उत्तरी भारत के राज्यों में फिलहाल ओमीक्रोन के केसों की संख्या कम है. तेलंगाना में नए वेरिएंट ओमीक्रोन के कुल 6 और कर्नाटक में आठ केस सामने आ चुके हैं. इसके अलावा राजस्थान में 17 दिल्ली में 10 केरल में पांच, गुजरात में पांच, मरीजों की पहचान हुई है. ओमीक्रोन के एक-एक मरीज तमिलनाडु आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ और पश्चिम बंगाल में मिले हैं.

गुरुवार को कर्नाटक में ओमीक्रोन के तीन ऐसे मरीज पाए गए जो विदेश से लौटे हैं. जबकि दो दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचे थे. विदेश से लौटने वालों में इंग्लैंड से आए 19 साल के एक शख्स के अलावे नाइजीरिया से लौटे 52 साल के एक शख्स और दक्षिण अफ्रीका से वापस आए 33 साल के एक व्यक्ति में नया वेरिएंट पाया गया है. ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुंबई और खास तौर पर पूरे महाराष्ट्र में बड़े आयोजनों पर रोक लगा दी गई है.कोरोना की दूसरी लहर के बाद विशेषज्ञ लगातार इस बात को कह रहे थे कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले ही देश की बड़ी आबादी वैक्सीनेट हो चुकी है। मगर बच्चे अभी भी वैक्सीनेट नहीं हुए हैं। सीरम इंस्ट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने एक दिन पहले ही कहा था कि बच्चों की वैक्सीन आने में अभी 6 महीने का वक्त लग सकता है. इस बीच में पश्चिम बंगाल में बच्चे के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की बात ने चौंका दिया है. ओमीक्रोन वायरस देश के 10 राज्यों तक पहुंच गया है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का पहला केस मिला है. जानकारी के मुताबिक यहां के मुर्शिदाबाद में सात साल का एक बच्‍चा ओमीक्रोन पॉजिटिव मिला है। यह बच्‍चा 10 दिसंबर को अबु धाबी से हैदराबाद लौटा था. ओमीक्रोन भारत के 10 राज्यों तक पहुंच चुका है। बुधवार को तेलंगाना में तीन और पश्चिम बंगाल में 1 मामला दर्ज होने के साथ ही देश में अब तक 65 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें सबसे अधिक मामले महाराष्‍ट्र में देखे गए हैं.

ओमीक्रॉन वेरिएंट पर कोविड टीकों के असर को लेकर आई कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की नई स्टडी नई महामारी को लेकर चिंता को और बढ़ा सकती है. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, सांताक्रूज के बिली गार्डनर और मार्म किलपैट्रिक ने कोरोना पर डेटा को शामिल करते हुए कंप्यूटर मॉडल विकसित किया है. इसके मुताबिक, कोरोन वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से अन्य वेरिएंट की तुलना में सुरक्षा बहुत कम होने की संभावना है, हालांकि, अब भी वैक्सीन गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है.

रिपोर्ट के मुताबिक,  फाइजर बायोंटेक और मॉडर्ना वैक्सीन की दो डोज ओमीक्रॉन के खिलाफ लक्षण वाले केसों में सिर्फ 30% प्रभाव दिखा रही हैं. जबकि यह डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 87% तक प्रभावी थीं. वहीं, बूस्टर डोज के बाद यह ओमिक्रॉन पर 48% तक असरदार हो सकती है। हालांकि, यह अहम है कि गंभीर बीमारियों से वैक्सीन सुरक्षा उपलब्ध करा रही है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीन ओमिक्रॉन से होने वाली गंभीर बीमारी से 86% सुरक्षा दे सकती हैं। वहीं, बूस्टर के बाद यह 91% तक हो सकती है.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,447 नए मामले आए, 7,886 रिकवरी हुईं और 391 लोगों की कोरोना से मौत हुई. COVID19 कुल मामले: 3,47,26,049 सक्रिय मामले: 86,415 कुल रिकवरी: 3,41,62,765 कुल मौतें: 4,76,869 कुल वैक्सीनेशन: 1,35,99,96,267

PNCDESK #healthkikhabr ये भी पढ़ें –जन्म के तुरंत बाद मिलेगा बच्चे का आधार कार्ड

Related Post