निश्चय यात्रा के अंतिम चरण में आरा पहुंचे नीतीश कुमार

By pnc Jan 30, 2017

भोजपुर के पहले आदर्श ग्राम सखुआं में मुख्यमंत्री का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत




बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के नौवे चरण के निश्चय यात्रा के क्रम में भोजपुर जिला अंतर्गत विद्या भवन सभागार में आरा तथा बक्सर की संयुक्त विभागीय समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से विकसित बिहार हेतु सरकार के 07 निश्चय अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों  के क्रियान्वयन मे तेजी लाने, धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, ओ0डी0एफ0 का क्रियान्वयन सहित अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों का विस्तार से समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव/सचिव को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिए.
बैठक में 07 निश्चय के तहत युवाओं के लिए आर्थिक हल युवाओं को बल पर चर्चा करते हुए बिहार में बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता, कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को योजना का चयन करना होगा जिस योजना से उन्हें लाभांवित होना है। बैठक में बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड एवं स्वयं सहायता भत्ता तथा कौशल विकास केन्द्र के संचालन के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विस्तृत समीक्षा की गई ।
बैठक में पक्की गली नाली के निर्माण में तेजी लाने तथा नली के पानी का निकास हेतु अधिक सोखता बनाने, सभी नगर निकायों में काम चालू होने तथा हर घर नल का जल के अंतर्गत आरा नगर निगम सहित पीरो/बिहियॉ /शाहपुर/कोईलवर/जगदीशपुर नगर पंचायत में अमृत योजना का तेजी से क्रियान्वयन के संबंध में बताया गया की निविदा की कार्रवाई की जा रही है.
बैठक में भोजपुर जिला को पूर्ण रूप से ओ0डी0एफ0 घोषित करने के काम में तेजी लाने का निदेश दिया गया. साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी डॉ0 बीरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा की 31 मई तक पूरा जिला को ओ0डी0एफ0 बनाने का तथा 31 मार्च तक नगर निकायों को ओ0डी0एफ0 बनाने का लक्ष्य है. बैठक में 07 निश्चय के तहत बताया गया की जी0एन0एम0/ए0एन0एम0 प्रशिक्षण स्कूल , पारा मेडिकल इंस्टीच्युट खोलने हेतु जमीन उपलब्ध है.
बैठक में माननीय मुख्यमंत्री ने धान अधिप्राप्ति के संबंध में निदेश दिया की अब धान खरीद में तेजी लाया जाए क्योकि अब नमी की कोई समस्या नही है. बैठक में बताया गया की लगभग 10 हजार मिट्रीक टन धान की खरीद की गई है तथा सभी क्रय केन्द्र क्रियाशील हो गये हैं.
बैठक में शराब बंदी को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने का निदेश दिया गया ताकि आस पास के राज्यों से शराब की तस्करी रोकी जा सके.
बाहरी राज्यों से आये शराब को चिह्नित करने की दी हिदायत

मुख्यमंत्री ने निदेश दिया की अन्य राज्यों से आने वाले शराब के स्थान को चिन्हित करते हुए नियमित रूप से निगरानी की जाए. साथ ही थानाध्यक्ष सख्ती से शराब बंदी को लागू कराने एवं दोषी व्यक्तियों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निदेश दिया.
बैठक में जिले के माननीय विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया, जिसमें मुख्यरूप से जगदीशपुर किला का जिर्णोद्धार, जगदीशपुर में पोलटेक्निक कॉलेज का निर्माण, बलबतरा आरा में लकडीया पुल का निर्माण, तेतरीया पुल का निर्माण, बलुऑ, पिपरपाती सहित अन्य कटाव से ग्रसित गॉव की समस्या का समाधान कराने, कसाप अस्पताल में सुधार लाने, आरा सदर अस्पताल को तीन सौ बेड का करने सहित अन्य सुझाव /समस्या शामिल हैं. प्रधान सचिव स्वास्थ्य  आर के महाजन ने बताया की आरा सदर अस्पताल को जल जमाव की समस्या से मुक्ति हेतु स्थाई समाधान निकालने का निदेश दिया गया. इमरजेन्सी फिलहाल ओ0पी0डी0 में चलेगा.
बैठक में सभापति बिहार विधान परिषद  अवधेश  नरायण सिंह, विधायक आरा मो0 अनवर आलम, अगिऑव विधायक  प्रभुनाथ प्रसाद, विधायक  शाहपुर  राहुल तिवारी ,बडहरा  सरोज यादव, अरूण कुमार संदेश सहित बक्सर जिले के विधायक उपस्थित थें.
बैठक में मुख्य सचिव, बिहार, डी0जी0पी0 बिहार, सभी विभागों के प्रधान सचिव/सचिव, जिले के प्रभारी सचिव अरूण कुमार सिंह, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

रिपोर्ट आरा से ओपी पाण्डेय 

By pnc

Related Post