पीएफआई केस में बिहार में एनआईए और एटीएस की रेड

By pnc Jul 2, 2023 #nia #nia raid in bihar #pfi




फुलवारी शरीफ में चल रही है छापेमारी

दरभंगा से एक संदिग्ध युवक गिरफ्तार

पटना में रहकर करता था पढ़ाई

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया मामले में एक बार फिर से बिहार में एनआईए और एटीएस की टीम ने रेड मारी है. पटना और दरभंगा में छापेमारी की गई है. रविवार की सुबह 5 बजे टीम ने दोनों जगह एक साथ कार्रवाई की है. दरभंगा में बहेरा थाना क्षेत्र के छोटकी बाजार से टीम ने एक संदिग्ध युवक को उठाया है. वह पटना में रहकर पढ़ाई करता था. दरभंगा पुलिस की मदद से एनआईए की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है.

पटना में टीम ने ये कार्रवाई फुलवारी शरीफ की संस्था इमारते शरिया के पास मोहम्मद रियाजउद्दीन की किताब दुकान में की.

टीम की छापेमारी के दौरान मौजूद पास ही रहने वाले मोहम्मद एमडी आलम ने बताया कि यहां एक किताब की दुकान है. ये दुकान मोहम्मद कासमी साहब की है. यहां उर्दू, अरबी की किताबें मिलती हैं. टीम किताबों में कुछ ढूंढ रही थी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. हम कासमी साहब जो अच्छे से जानते हैं वो इस तरह के इंसान नहीं हैं. सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई तमिलनाडु से गिरफ्तार किए गए मुमताज अंसारी से पूछताछ में मिले क्लू के आधार पर हो रही है.

दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि 7 से 8 लोगों की एनआईए की टीम आई है,हमसे मदद मांगी गई
हमारी टीम उनके साथ है,छापेमारी अभी भी जारी है ,विशेष जानकारी हम नहीं दे पाएंगे,एनआईए टीम के लोग ही विस्तृत जानकारी देंगे.

Ajit

By pnc

Related Post