देश को मिले नए आर्मी और एयर चीफ

By pnc Dec 31, 2016

नए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत

एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा




नए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज अपना पद ग्रहण कर लिया है. वहीं एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा ने भी वायुसेना प्रमुख का पद संभाल लिया है. जनरल बिपिन रावत ने 27वें सेना प्रमुख का पद संभाला. जनरल दलबीर सिंह ने उन्हें सेना प्रमुख की कमान दी. इससे पहले जनरल दलबीर सिंह को विदाई दी गई. सुहाग ने गार्ड ऑफ ऑनर के बाद गोरखा रेजिमेंट के जवानों के साथ फोटो खिंचाई.

जनरल दलबीर सिंह को साऊथ ब्लॉक के प्रांगण में आखिरी गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर जनरल दलबीर सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज मैं 43 साल की सेवा के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना के प्रमुख के पद से सेवामुक्त हो रहा हूं. हमनें हर काम मजबूती से किया है. मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम हर खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं.

वहीं एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने वायुसेना की कमान नए वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा को सौंप दी. इस मौके पर पहले एयर चीफ मार्शल अरूप राहा को वायुसेना मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उसके बाद खुली जिप्सी में उन्हें आखिरी विदाई दी गई. नए वायु सेना प्रमुख बनने पर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा को वायुसेना मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

 

 

By pnc

Related Post