नही थम रहा दर्शन के लिए जन-सैलाब!

बागेश्वर बाबा की हर जगह मची है धूम !
श्रद्धा की भीड़ या चमत्कार के इच्छुक
?

सूरत,28 मई. बागेश्वर बालाजी के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता हर जगह सिर चढ़कर बोल रही है. बिहार आगमन में उनके दर्शन के लिए 10 लाख लोगों की अपार जनसमूह के बाद इन दिनों पण्डित शास्त्री गुजरात के सूरत में हैं जहाँ उनके दर्शन और दरबार मे जनसमूह का सैलाब उमड़ा. सबसे ज्यादा इस भीड़ से उन राजनीतिज्ञों को दिक्कत है जिनके राजनीतिक कार्यक्रम में लाखों खर्चे के बाद भी इतनी भीड़ नही आ पाती है. ऐसे लोग बाबा, उनके धाम और कार्यक्रम स्थल को श्रद्धा की जगह चमत्कार को इसका कारक मान उनपर सवाल उठा रहे हैं और बाबा मुस्कुराते हुए सिर्फ सनातन की बात कह आने वालों को अपनी मुरीद बना रहे हैं. आज उन्होंने लोगों के जीवन मे बड़े बदलाव के लिए आहार में सुधार की बात कही. सूरत के दरबार की भीड़ फ़ोटो फीचर में देखिए कैसी थी.




pncb