सीतामढ़ी ज़िला कल्याण पदाधिकारी के हत्यारें अबिलम्ब गिरफ्तार हों – अ०भा०का०म०

By Nikhil Jun 4, 2018

पटना/सीतामढ़ी (निखिल के डी वर्मा) | अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश के द्वारा सीतामढ़ी के ज़िला कल्याण पदाधिकारी शुभनारायण दत्त , जिनकी हत्या सीतामढ़ी में कुछ दिनों पहले कर दी गयी थी, के हत्यारों की शिनाख्त कर अविलंब गिरफ़्तारी की माँग की गयी है तथा साथ ही साथ गिरफ्तारी के पश्चात फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के द्वारा अविलम्ब सुनवाई कर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गयी है. ज्ञात हो की हत्यारों की पहचान अभी तक नहीं हुई है.
अभाकाम के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, अभाकाम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ई. जे.के. दत्त एवं सुमन कुमार लाल दास आज स्व.शुभ नारायण दत्त के पटना के दीघा स्थित उनके निवास पर उनके परिजनों से मिल शोक संवेदना प्रकट की तथा उन्हें इस विषम परिस्थिति में हिम्मत से काम लेने को कहा. उक्त लोगो ने कहा की महासभा सदैव आपके साथ है और हम सभी हत्यारों की गिरफ़्तारी होने तक प्रशासन एवं सरकार पर दवाब बनायेंगे. साथ ही साथ महासभा सरकार से यह मांग की है की सम्बंधित विभाग द्वारा शीघ्रातिशीघ्र स्व. दत्त के परिजनों को मृत्योपरांत मिलने वाली सहायता तथा अन्य राशिओं का भुगतान करवाए एवं अनुकम्पा के आधार पर परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दे. उक्त लोगों ने कहा कि यदि अविलम्ब हत्यारों व साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी न की गयी तो अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरने को बाध्य होगी.




By Nikhil

Related Post