तिरंगे के रंग में रंगा ताजिया
मुम्बई, मुहर्रम पर ताजिया निकालने की पुरानी परंपरा है. तजिया को कई तरीके से सजाया जाता है और इसको कई जगहों पर मुस्लिम और हिन्दू दोनों समुदाय मिलकर निकालते है, जो एक साम्प्रदायिक सौहार्द का उदाहरण बनता है. सांप्रदायिक सौहार्द की इस कड़ी में इस वर्ष भारतीय सेना के कार्यों से उत्साहित देशवासियों ने धर्म और जाति से परे देश भावना दिखाते हुए इस बार मुम्बई के धारावी के लोगों ने ताजिया के साथ तिरंगे झंडे को भी सजाया है. ताजिया के साथ तिरंगा देख लोगों में एक अलग जोश उमंग और उत्साह है.यह पहला मौक़ा है कि लोगों ने केशरिया, सफेद और हरे रंग का इस्तेमाल ताजिया बनाने में की है .
फोटो साभार -मनीष पुजारी