‘मिजेस ग्लोबल बिहार’ से निकलेगी आशा की नई किरण- सोनी गुप्ता

By pnc Dec 16, 2016

18 दिसम्बर को पटना में है ग्रांड फिनाले 

आरा की सोनी को हैं बहुत उम्मीदें 




मिसेज ग्लोबल बिहार 2016 के तीसरे सीजन की तैयारी में बिहार की महिलाएं दिनरात कड़ी मेहनत कर रही है. इस शो के लिए कैसे तैयार होना है रैंप पर कैसे चलना है और क्या करना है इसकी बारीकियों से रूबरू हो रही है .घर के काम काज के अलावा अपने फन का जौहर दिखाने का अवसर इन्हें मिला है.  नितीश चंद्रा ब्रांड एनसी के सौजन्य से जो एक फैशन डिजाइनर है,मिसेज ग्लोबल बिहार में आरा में जन्मी और पढ़ी लिखी सोनी गुप्ता भी शिरकत कर रही है.सोनी फिलहाल पटना के एल सी टी घाट में रहती है. इस प्रतियोगिता में आने के मकसद के बारे में सोनी कहती है कि मैं अपने समाज में मैं भी ये दिखा सकूँ कि महिलाएं सिर्फ अपने घर में ही सीमित नहीं हैं वो सशक्त है और हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती है कुछ नया कर सकती है अपने जैसी महिलाओं को भी आगे आने के लिए प्रेरित कर सकती है हैं.सोनी कहती हैं कि ये सिर्फ एक फैशन शो नहीं है यह महिलाओं को सशक्त बनाने की मुहिम है जिससे जुड़ कर मुझे भी खुशी हो रही है .इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए घर परिवार और दोस्तों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.इस मुहिम से मैं बहुत प्राउड फील कर रही हूँ ,मैं ग्रामीण परिवेश में रहनेवाली महिलाओं को सशक्त बनाना चाहती हूँ जो अंधविश्वास और अपने अधिकारों से वंचित रह जाती हैं .सोनी को कविताएं लिखने का शौक है और उन्हें उम्मीद है की कविताओं के जरिए भी वे महिलाओं को जागृत कर सकती है .फिलहाल 18 दिसम्बर को होने वाले राउंड को लेकर वे तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती.

15554718_1803075926618789_629894780_n 15555108_1803075839952131_999111458_n 15555874_1803075846618797_605299138_n 15555911_1803075919952123_455776751_n 15571252_1803075876618794_1092972619_n 15577405_1803075826618799_155474914_n 15608414_1803075899952125_697633920_o

 

By pnc

Related Post