लायन्स ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए किया आयोजन

By om prakash pandey Feb 5, 2018

लायन्स ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए किया आयोजन

पटना,5 फरवरी. पटना के प्रेमचंद रंगशाला में लायंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्र आदर्श के तत्वधान में बाल विवाह की रोकथाम के लिए लायंस आर ऑसम सीजन-2 का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह रोकना है. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि लायंस जिला पाल लाइन बीना गुप्ता ने किया. उक्त अवसर पर अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष लाल श्वेता सिन्हा ने किया. कार्यक्रम को अतिथियों का परिचय एवं कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में कार्यक्रम संयोजक लाल मनीषा बनेडिया ने बताया इस कार्यक्रम में लगभग 3 दर्जन अधिक लोगों ने प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने काफी सराहा. ज्ञात हो कि गत वर्ष भी भ्रूण हत्या के रोकथाम हेतु क्लब द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लॉन बीना गुप्ता ने कहा कि जब तक बाल विवाह समाप्त नहीं होगा तब तक अपराध पर अंकुश नहीं लगेगा.




उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यापक स्तर पर जागरुकता जरूरी है. उन्होंने राज सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की. साथ ही क्लब द्वारा किए जा रहे प्रयास के लिए साधुवाद दिया. उन्होंने यह भी कहा कि क्लब के सदस्य इस अभियान को जन-जन अभियान बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें और इस कुप्रथा की जड़ मूल से समाप्त करने की भूमिका निभाएं उप जिलापाल लायन डॉ एस के पांडेय एवं अमिताभ चौधरी के साथ-साथ कई वरिष्ठ पदाधिकारी गण ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपना अपना विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम संध्या 4:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक चला.


समारोह को सफल बनाने में लायन श्वेता सिन्हा लॉ सीमा सिंह, लॉ मनोज अग्रवाल,लॉ मनीषा बनेडिया,लॉ नीरज सिन्हा,लॉ डॉ दिनेश कुमार, लॉ डॉक्टर नीरज कुमार, लॉ  अजय सिंह,लॉ संजय कुमार,लॉ डॉक्टर नेहा सिंह, लॉ  डॉक्टर से मिला. लॉ टिका सिन्हा, लॉ अनीता अग्रवाल, लॉ  डॉक्टर आयुष अमन, मुकेश हिसारिया, डॉ नरेश अमित लॉ सुमन कुमारी, आदित्य नारायण अभय सहित सभी सदस्यों ने प्रमुख योगदान दिया.

पटना नाउ ब्यूरो की रिपोर्ट

Related Post