पटना को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ़्तार

By om prakash pandey Feb 6, 2018

पटना को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ़्तार

पटना, 6 फरवरी. पुलिस ने पटना में सीरियल ब्लास्ट की धमकी देने वाले शातिर रंधीर वर्मा को गिरफ्तार किया है. रंधीर के साथ पटना पुलिस ने आठ अन्य को भी गिरफ्तार किया है. पटना पुलिस कप्तान मनु महाराज ने आज इसका खुलासा किया. मनु महाराज ने बताया कि धीरेन्द्र बड़ा शातिर है. उसने पटना और दिल्ली समेत कई शहरों में जाब प्लेसमेंट एजेंसी खोल रखी है.




रंधीर वर्मा ने जॉब प्लेसमेंट एजेंसी का जाल पटना सहित कई जगह फैला रखा था. उसने कई बेरोज़गार युवकों से नौकरी दिलाने के लिए पैसे वसूले थे. जब बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला तो उन्होंने रंधीर वर्मा को पकड़ अपना पैसा मांगा. लाखों की ठगी करने वाला रंधीर वर्मा जब अपने आपको इन बेरोज़गार युवकों के जाल में फंसा पाया तो उसने बचने के लिए पुलिस को मोबाइल से पटना को उड़ाने की झूठी धमकी दी. उसने धमकी के साथ यह भी कहा कि उसे पता है कि कहां पर बम ब्लास्ट होने वाले है. सूत्रों की माने तो लगभग 5000000 रुपये इन बेरोजगार युवकों से वसूले थे. रंधीर वर्मा का बड़ा नेटवर्क है इसके जरिए वह अब तक नौकरी के नाम पर पैसे वसूलते रहा है. पटना उड़ाने की धमकी भरे इस मैसेज के बाद पुलिस ने जाँच का शुरू की तो सच सामने आ गया और एसएसपी मनु महाराज ने रंधीर बर्मा सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अभी गिरोह के कई लोगों की तलाश जारी है.

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी:-

रंधीर वर्मा, नौबतपुर, पटना, मंटू कुमार, करहगर, रोहतास, राजा कुमार, बहादुरपुर, पटना, मिलटन कुमार,बेउर, पटना, प्रदीप कुमार, कोचस, रोहतास, विशेष कुमार, सोनहर, कैमूर, अंजनी कुमार, चैनपुर, कैमूर, नंदन कुमार, करहगर, रोहतास और विकास कुमार, शेखपुरा शामिल है.

पटना नाउ ब्यूरो

Related Post