किनकी भक्ति के बिना नारायण होते हैं रुष्ट

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ और शिव-पार्वती विवाह संपन्न

“जो महादेव की भक्ति नहीं करता है, मेरे पास उसका कोई स्थान नहीं”




50 हजार से अधिक लोगों की दिखी भीड़

आरा,19 फरवरी. जीयर स्वामी महाराज के सानिध्य में बखोरापुर में हो रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन शनिवार को हो गया. महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिव पार्वती विवाहोत्सव का भव्य रुप से आयोजन किया गया. काशी मथुरा बनारस जैसे कई जगहों से आए आचार्य के मंत्र से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. विधि-विधान एवम् मांगलिक गीतों के साथ शिव पार्वती का विवाह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ. इस यज्ञ और शिव विवाह को देखने के लिए हजारों की संख्या में जनसैलाब को देखा गया. आलम यह था कि केशोपुर से लेकर सबलपुर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लगी थी. एक तरफ भव्य बने पंडाल में भंडारे का प्रसाद बंट रहा था एवम् दूसरी तरफ बड़े पंडाल में शिव- पार्वती विवाह उत्सव मनाया जा रहा था.

50000 से अधिक महिला तथा पुरुष ने विवाह उत्सव में हिस्सा लिया. यज्ञ के अंतिम दिन होने के चलते बिहार,झारखंड, उत्तर प्रदेश आदि जगहों से काफी संख्या में भक्तगण स्वामी जी के दर्शन करने हेतु जुटे थे. सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भंडारा चलता रहा जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा बहुत अधिक थी.

इस दौरान आगन्तुकों की सेवा और व्यवस्था को बनाये रखने के लिए काफी संख्या में समिति के कार्यकर्ताओं ने लोगों की सेवा में अपना योगदान दिया. जितनी भीड़ यज्ञ में थी उतनी ही उधर जय मां काली बखोरापुर वाली मंदिर में माता रानी के दर्शन के लिए भीड़ थी

स्वामी जी महाराज ने प्रवचन के दौरान कहा कि इस तरह के आयोजन में हिस्सा लेने का सौभाग्य हरि कृपा से हीं मिल पाता है और महादेव के विवाह उत्सव में अगर हिस्सा लेने का मौका मिले तो समझिये ईश्वर की कृपा साक्षात आपके ऊपर है. जीयर स्वामी ने कहा कि माता पर्वती तथा महादेव के स्मरण मात्र से जन्म-जन्म के पाप मिट जाते हैं. जीवन की कितनी भी बड़ी परेशानियां हो महादेव का नाम लेते ही पल भर में समाप्त हो जाता है. यह तो कालों के काल महाकाल है इनसे तो मौत भी टल जाता है मौत को टालने का अधिकार सिर्फ महादेव के हीं पास है. स्वयं नारायण भी कहते हैं कि जो महादेव की भक्ति नहीं करता है, मेरे पास उसका कोई स्थान नहीं रह जाता है.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post