खगौलवासियों के अथितिसत्कार से अभिभूत हुए श्रद्धालु

By pnc Jan 6, 2017

खगौल के कई स्थानों पर भी ठहरे थे  श्रद्धालु

खगौल के लोगों ने जम कर  की आवभगत




 

 श्री गुरुगोबिंद सिंह जयंती के 350वीं प्रकाशोत्सव के मौके पर पंजाब सहित विभिन्न प्रदेशों से आये श्रद्धालुओं  ने खगौलवासियों के अथितिसत्कार से अभिभूत हो कर कहा कि यहाँ के लोगों का शायद ही ऋण हम उतार सकेंगे. वहीं खागौलवासियों ने भी प्रकाशोत्सव में आये श्रद्धालुभक्तों का दिल खोल कर अतिथि सत्कार  किया  . स्थानीय घनश्याम स्कूल,कस्तूरबा गाँधी स्कूल,वालिगा स्कूल और गाँधी स्कूल में में पंजाब के जिला बरनाल आदि जगहों से आये करीब 3000 हजार श्रद्धालुओं को भी ठहराया गया था . घनश्याम स्कूल, वलिगा स्कूल और जेएन कॉलेज में स्थानीय भरत कुमार राय,भारत पोद्दार, आशुतोष श्रीवास्तव, नवीन कुमार सैनिक ,अमरीकचंद प्रसाद, अशोक ,चंदू प्रिंस , राजकिशोर गुप्ता,डब्बू( सोनी),अनिल गुप्ता के साथ दर्जनों लोगों ने दरिया दिल दिखाते हुए ,श्री गुरुगोविन्द सिंह के दर्शन में आये श्रद्धालुभक्तों के लिए बुधवार की रात्रि से चाय,नास्ता,पानी,भोजन के साथ-साथ कम्बल आदि की व्यवस्था स्थानीय नागरिकों ने मिल कर किया.

कस्तूरबा स्कूल में प्रकाश सिन्हा,पवन कुमार, दिलीप कुमार गुप्ता,राज कुमार साह ,नीरज कुमार, विनोद पंडित,तल्लुक सहित रेलवे लोको रिक्रेशन कल्ब के सदस्यों आदि ने श्रद्धालुभक्तों के अथिति सत्कार में दिन-रात लगे रहे . श्रद्धालुभक्तों को दिन में रोटी,पूरी-सब्जी,और रात्रि में पूरी,फ्राई चावल,कड़ी,दल,सब्जी आदि का इंतजाम किया था . आशुतोष श्रीवास्तव,भरत कुमार राय, भरत पोद्दार , नवीन सैनिक,पवन आदि ने बताया है कि शुक्रवार की सुबह सबों को नास्ता और चाय दे कर विदा किया गया . बाहर से आये सभी लोगों के रहने से लेकर,खाने–पीने , इलाज आदि का प्रबंध खगौलवासियों ने अपने खर्च से मिल-जुल किये हैं . यह हम बिहार वासियों को अथिति सत्कार करने का जो मौका मिला है ,हम खगौलवासी अपने आप को शौभाग्यशाली मानते हैं. वहीं पंजाब आदि जगहों से आये श्रद्धालुभक्त करनाल सिंह, मकान सिंह,मंजीत कौर,सुखीद कौर पटियाला के सुभाष पांजरथ, सवाना के कुलबंत सिंह , संरुर के दलजीत कौर ने कहा कि बिहार वासियों ने हम सबों का दिल जीत लिया है. इस ठण्ड के मौसम में दिन-रात बिना सरकारी मदद के स्थानीय पुरुष और महिलायें  हमलोगों की सेवा में लगे रहे , इस के आभारी और ऋणी हो गए हैं. 

Related Post